दुबई। अनुभवी तेज भारतीय झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) बीते रविवार को ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में शानदार प्रदर्शन की बदौलत दुनिया की नंबर दो वनडे गेंदबाज बन गईं हैं। झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) तीसरे वनडे में 10 ओवर में 37 रन देकर तीन विकेट लेने के प्रदर्शन से दो स्थानों के फायदे के साथ आईसीसी (ICC) की ओर से मंगलवार को जारी महिला वनडे गेंदबाजी रैंकिंग (Ranking) में दूसरे स्थान पर पहुंची हैं। झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) को ऑलराउंडर्स रैंकिंग (Ranking) में भी फायदा हुआ है और वह दसवें स्थान पर आ गई हैं।
इस बीच भारतीय कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) बल्लेबाजी रैंकिंग (Ranking) में शीर्ष स्थान से खिसक कर तीसरे स्थान पर पहुंच गईं हैं। उनकी जगह पर दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की लिजेल ली (Lizelle Lee) ने पहले स्थान पर कब्जा किया है, जबकि ऑस्ट्रेलिया (Australia) की एलिसा हीली (Alyssa Healy) भारत (India) के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन की बदौलत दूसरे स्थान पर पहुंच गईं हैं। भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) को भी रैंकिंग (Ranking) में फायदा हुआ है। ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ सीरीज में क्रमश: 16, 86 और 22 रन बनाने के बाद वह एक स्थान के फायदे से छठे नंबर पर पहुंच गईं हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।