आईपीएल तक कोई मैच नहीं खेलेंगे जसप्रीत बुमराह
आईपीएल तक कोई मैच नहीं खेलेंगे जसप्रीत बुमराहSocial Media

आईपीएल तक कोई मैच नहीं खेलेंगे जसप्रीत बुमराह

भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अन्य दो टेस्ट और एकदिवसीय सीरीज के लिये टीम में शामिल नहीं किया गया है।
Published on

नई दिल्ली। भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अन्य दो टेस्ट और एकदिवसीय सीरीज के लिये टीम में शामिल नहीं किया गया है। इसका अर्थ है कि बुमराह 31 मार्च से शुरू होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से पूर्व कोई मैच नहीं खेलेंगे, हालांकि आईपीएल में भी उनके खेलने पर फिलहाल कोई पुष्टि नहीं की है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से रविवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार टेस्ट सीरीज में मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, उमेश यादव और जयदेव उनाडकट ही भारतीय तेज गेंदबाजी का मोर्चा संभालेंगे। सौराष्ट्र के कप्तान उनाडकट को बंगाल के विरुद्ध रणजी ट्रॉफी फाइनल के लिये दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय स्क्वाड से रिलीज कर दिया गया था, हालांकि उन्होंने एक बार फिर टीम में वापसी कर ली है।

केएल राहुल टेस्ट सीरीज के अन्य दो मैचों में भी टीम का हिस्सा रहेंगे, हालांकि बीसीसीआई की रिलीज के अनुसार वह टीम के उपकप्तान नहीं रहे हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट इंदौर (1-5 मार्च) में और चौथा अहमदाबाद (9-13 मार्च) में खेला जायेगा। इसके बाद दोनों टीमें 17 मार्च को शुरू होने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में एक-दूसरे का सामना करेंगी।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और चौथे टेस्ट के लिये भारत की टेस्ट टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की एकदिवसीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, के एल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com