विश्व खेल पत्रकार दिवस पर पत्रकारों को बुमराह का तोहफा
विश्व खेल पत्रकार दिवस पर पत्रकारों को बुमराह का तोहफाSyed Dabeer Hussain - RE

विश्व खेल पत्रकार दिवस पर पत्रकारों को बुमराह का तोहफा, एक ओवर में जड़े 35 रन

पत्रकारों को एक खास तोहफा देते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट के एक ओवर में 35 रन बनाए और एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है।
Published on

राज एक्सप्रेस। दुनिया भर में हर वर्ष 2 जुलाई को विश्व खेल पत्रकार दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन दुनिया भर के खेल पत्रकारों को खेल की खबरों में उनके समर्पण के लिए सम्मानित किया जाता हैं। उनका योगदान ही खेल को दर्शकों के करीब लाने का काम करता है इसलिए इस दिन को बड़ी ही धूमधाम के साथ सेलिब्रेट किया जाता है। वहीं पत्रकारों को एक खास तोहफा देते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट के एक ओवर में 35 रन बनाए और एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है।

साथ ही यह पहली बार है जब भारतीय टीम ने एजबेस्टन में किसी एक पारी में 400 से ज्यादा रन बनाए हैं। खास बात यह भी है कि बुमराह ने अपने पहले टेस्ट मैच की कप्तानी में यह कारनामा कर दिखाया।एजबेस्टन टेस्ट के पहले दिन जहां इंडिया टीम ने सात विकेट के नुकसान पर 338 रन बनाए थे। तो वहीँ दूसरे दिन बुमराह के 6 गेंदों पर 35 रन सबका ध्यान खींच रहे हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे इस मैच में स्टुअर्ट ब्राड के एक ओवर में बुमराह ने चार चौके और दो छक्के लगाए। जानिए कैसा रहा ओवर?

एजबेस्टन टेस्ट के पहले दिन जहां इंडिया टीम ने सात विकेट के नुकसान पर 338 रन बनाए थे। तो वहीँ दूसरे दिन बुमराह के 6 गेंदों पर 35 रन सबका ध्यान खींच रहे हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे इस मैच में स्टुअर्ट ब्राड के एक ओवर में बुमराह ने चार चौके और दो छक्के लगाए। जानिए कैसा रहा ओवर?

पहली गेंद :

पहली शॉर्ट गेंद पर बुमराह ने शॉट खेलते हुए गेंद को 4 रनों के लिए पहुंचाया।

दूसरी गेंद :

इसके बाद स्टुअर्ट की दूसरी गेंद बाउंसर रही। जिसे अम्पायर ने वाइड करार दिया और टीम इंडिया को 5 रन मिले।

दूसरी गेंद (वाइड गेंद की वजह से दुबारा फेंकी गई) :

इस गेंद पर शानदार बल्लेबाजी का उपयोग करते हुए बुमराह ने बेहतरीन शॉट खेला और गेंद सीधे विकेटकीपर के ऊपर से होते हुए 6 रनों के लिए बाउंड्री पार चली गई। इस गेंद को अंपायर ने नो बॉल बताया और टीम को 7 रन मिले।

तीसरी गेंद :

इस गेंद पर बुमराह ने फिर एक बार चौका मारा और गेंद स्टंप के पास से होते हुए बाउंड्री तक पहुंची।

चौथी गेंद :

यह गेंद भी उन्होंने बाउंड्री पार पहुंचाई और टीम को एक बार फिर 4 रन मिले।

पांचवीं गेंद :

लेग स्टंप्स की इस गेंद पर आगे बढ़ते हुए बुमराह ने 6 रन जड़े और गेंद को सीधे बाउंड्री से बाहर भेज दिया।

छठी गेंद :

इस गेंद पर बुमराह ने एक अनमोल रन भारत की झोली में डाला।

इसके साथ ही बुमराह के यह रन टेस्ट क्रिकेट इतिहास के एक ओवर के सबसे अधिक रन बन गए हैं। और यह ओवर टेस्ट क्रिकेट का सबसे महंगा ओवर साबित हुआ है। इसके पहले किसी गेंदबाज ने एक ओवर में 28 से ज्यादा रन नहीं दिए थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com