आचार संहिता के उल्लंघन पर जैमिसन पर जुर्माना
क्राइस्टचर्च। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमिसन पर क्राइस्टचर्च में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन मंगलवार को आईसीसी की आचार संहिता के लेवल एक के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।मैच फीस के जुर्माने के अलावा जैमिसन को एक अवगुण अंक भी दिया गया है। पिछले दो सालों में उन्हें यह तीसरा अवगुण अंक मिला है। इससे पहले उन पर 23 मार्च, 2021 को क्राइस्टचर्च में बंगलादेश के खिलाफ वनडे मैच के दौरान और 28 दिसंबर, 2020 को पाकिस्तान के खिलाफ तोरंगा में एक टेस्ट मैच के दौरान आईसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगा था।
आईसीसी ने कहा, ऑन फील्ड अंपायर क्रिस गैफनी और वेन नाइट्स तथा तीसरे अंपायर क्रिस ब्राउन और टीवी अंपायर शॉन हैग द्वारा जैमिसन को खिलाड़ियों और उनके सपोर्ट स्टाफकर्मियों के लिए आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है, जो अनुचित भाषा, काम या इशारों का इस्तेमाल करने से संबंधित है जो अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान खिलाड़ी के आउट होने के दौरान उसे अपमानित कर सकता है या उसे आक्रामक प्रतिक्रिया देने के लिए उकसा सकता है।
उल्लेखनीय है कि यह घटना दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन मंगलवार को 41वें ओवर में बांग्लादेश के बल्लेबाज यासिर अली के आउट होने के बाद की है, जब जैमिसन ने यासिर के प्रति अनुचित भाषा का इस्तेमाल किया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।