अविश्वविसनीय और प्रतिस्पर्धी मैच था : विराट कोहली

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने यहां रोमांचक आईपीएल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत के बाद कहा कि अविश्वसनीय मैच था।
अविश्वविसनीय और प्रतिस्पर्धी मैच था : विराट कोहली
अविश्वविसनीय और प्रतिस्पर्धी मैच था : विराट कोहलीSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

दुबई। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने यहां रोमांचक आईपीएल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत के बाद कहा कि अविश्वसनीय मैच था। हमारे पास खोने के लिए कुछ नहीं था, लेकिन यह एक प्रतिस्पर्धी मैच था जो आईपीएल में हमेशा होता है।

विराट ने कहा, '' विकेटें खोने के बावजूद अंक तालिका में शीर्ष पर मौजूद टीम को हरा कर अच्छा लगता है। हमने उन्हें अब तक दो बार हराया है। एबी ने शुरुआत में जिस तरह से बल्लेबाजी की और फिर श्रीकर भरत और मैक्सवेल ने अंत में जिस तरह बल्लेबाजी की, वह अविश्वसनीय था। हकीकत यह थी कि हमें टॉप दो में पहुंचने के लिए 160 रनों से जीतना था। हम सोच कर खेले कि पतन या कुछ भी हो सकता है। हमने इसके बारे में दूसरी तरफ सोचा। इससे हमें विश्वास होता है कि हम किसी भी स्थिति से खेल को आगे बढ़ा सकते हैं। हमने इस टूर्नामेंट में बड़े लक्ष्य का पीछा नहीं किया है। नंबर तीन पर रहना कोई मुद्दा नहीं है।"

बेंगलुरु के कप्तान ने कहा, '' हम क्रिश्चियन को कुछ समय देना चाहते थे। वह बीच में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। हमने यह मौका लिया और वह नहीं निकले। हम जानते थे कि भरत एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो किसी भी समय तीसरे नंबर पर आ सकते थे। मुझे लगता है कि हमें मैदान में और चुस्त होने की जरूरत है। कभी-कभी महत्वपूर्ण पलों में लगने वाले चौके-छक्के महत्वपूर्ण हो सकते हैं। आपको हमेशा सतर्क रहने की आवश्यकता है। इस तरह की जीत आपको आत्मविश्वास देती है। हमने शारजाह में अच्छा खेला है। अगर चीजें हमसे दूर हों तो हम परिस्थितियों को संभालने और विपक्ष को नियंत्रण में रखने में सक्षम हैं। हमारे पास पहले से ही अनुभव है और हमें इस टूर्नामेंट में आगे बढ़ने के लिए इसका हर मुमकिन इस्तेमाल करने की आवश्यकता है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com