राज एक्सप्रेस। ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज डेविड वार्नर ने स्वीकार किया है कि 2021 की शुरुआत में भारत के खिलाफ खेलने के लिए कमर की चोट से वापसी में जल्दबाजी करना उनकी गलती थी। उन्होंने कहा है कि एकदिवसीय श्रृंखला के दौरान कमर की चोट के बावजूद सिडनी और ब्रिसबेन में अंतिम दो टेस्ट के लिए खुद को उपलब्ध कराना ही उनका रिहैबिलिटेशन का समय लंबा होने का कारण था।
वार्नर ने सिडनी हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा,''मैंने भारत के खिलाफ अंतिम दो टेस्ट मैचों में खेलने का फैसला किया था। यह महसूस करते हुए कि मुझे वहां होना चाहिए और साथी खिलाड़ियों की मदद करनी चाहिए। अब पीछे मुड़कर देखता हूं तो लगता है कि शायद मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था, जहां तक चोट का सवाल है तो मुझे थोड़ा नुकसान हुआ।
अगर मैं अपने बारे में सोच रहा होता तो शायद मैं खेलने से इंकार कर देता, लेकिन मैंने टीम हित को प्राथमिकता दी और वही किया जो टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ लगा। सोचा था कि टीम को अच्छी शुरुआत देना टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ रहेगा। उनकी चोट काफी गंभीर थी और चोट के वक्त उन्हें जो तकलीफ हुई वो उन्होंने पहले कभी महसूस नहीं की थी।''
डेविड वार्नर का अंतर्राष्ट्रीय कैरियर:
कुल टेस्ट मैच - 86 (अर्धशतक - 30,शतक - 24, दोहरा शतक - 2)
कुल एकदिवसीय मैच - 128 (अर्धशतक - 23,शतक - 18, दोहरा शतक - 0)
कुल T20 मैच - 81 (अर्धशतक - 18,शतक - 1, दोहरा शतक - 0)
डेविड वार्नर आईपीएल में:
कुल मैच - 142 (अर्धशतक - 48,शतक - 4, दोहरा शतक - 0)
डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।