कोरोना वैक्सीन के बगैर ओलंपिक होना मुश्किल है: स्वास्थ्य विशेषज्ञ

कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के चलते ओलंपिक खेल आयोजन पर खतरा मंडरा रहा है। बगैर कोरोना वैक्सीन के होना मुश्किल....
कोरोना वैक्सीन के बगैर ओलंपिक होना मुश्किल है: स्वास्थ्य विशेषज्ञ
कोरोना वैक्सीन के बगैर ओलंपिक होना मुश्किल है: स्वास्थ्य विशेषज्ञSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के चलते ओलंपिक खेल आयोजन पर खतरा मंडरा रहा है। इस मुद्दे पर जापान राष्ट्रीय मेडिकल संघ के प्रमुख योशिताके योकोकुरा (Yoshitake Yokokura) ने मंगलवार को बताया कि देश में कोरोना के मामले भले ही घट जाएं, लेकिन कोरोना वैक्सीन के बगैर टोक्यो ओलंपिक का आयोजन काफी मुश्किल नजर आता है। प्रमुख के मुताबिक अगर इस खेल आयोजन को सफल बनाना है, तो कोरोनावायरस वैक्सीन सबसे जरूरी है, इसके बगैर यह खेल आयोजन होना काफी मुश्किल है।

अगले साल 2021 तक स्थगित हुआ था

कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए टोक्यो आय़ोजन समिति और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने इस वर्ष 24 जुलाई से होने वाले टोक्यो ओलंपिक को अगले साल तक के लिए स्थगित करने का फैसला किया था।

स्थिति ठीक होने पर ही किया जा सकता है

योशिताके योकोकुरा (Yoshitake Yokokura) ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस वैक्सीन के बगैर टोक्यो ओलंपिक का आयोजन करना कड़ी चुनौती साबित होगा। उनका कहना है कि ओलंपिक का आयोजन विश्व भर में महामारी की स्थिति का पता लगाने के बाद ही किया जा सकता है।

योशिताके योकोकुरा ने आगे कहा कि दुनिया भर में कोरोना वायरस इस समय सबसे अहम मुद्दा है। अगर जापान में करोना की स्थिति में सुधार होता है, लेकिन कोरोना का खतरा कम नहीं होता तो ओलंपिक का आयोजन असंभव साबित होगा।

इससे पहले जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे (Shinzō Abe) ने भी इस महीने जापान के छह प्रांतों में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए आपात स्थिति की घोषणा की थी।

आपको बता दें कि कोरोना वायरस ने जापान में भी अपना कहर बरपा रखा है वहां अब तक 13500 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 385 लोगों की जान जा चुकी है। अब देखना यह है कि स्वास्थ्य विशेषज्ञ की राय के बाद इस आयोजन पर क्या असर पड़ता है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com