ISL : फिसड्डी ईस्ट बंगाल के खिलाफ मुंबई को जीत की जरूरत
फातोरदा। मुंबई सिटी एफसी का लक्ष्य हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2021-22 के सेमीफाइनल स्थान पर अपनी पहुंच बनाए रखना होगा और इसे पाने के लिए मौजूदा चैम्पियन का इरादा मंगलवार को यहां स्थित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में लीग मुकाबले में फिसड्डी एससी ईस्ट बंगाल के खिलाफ ऑल-आउट उतरने का है। वहीं, रेड एंड गोल्ड ब्रिगेड के पास गंवाने को कुछ नहीं है और वह मुंबई की पार्टी खराब कर सकती है।
मुंबई 16 मैच से 25 अंक लेकर तालिका में पांचवें स्थान पर है और उसे शीर्ष चार में वापसी करने के लिए जीत की जरूरत है। केरला ब्लास्टर्स एफसी के उससे दो अंक ज्यादा है और वो चौथे स्थान पर है। मौजूदा चैम्पियन लगातार दो जीत के बाद अपना पिछला मैच जमशेदपुर एफसी से 2-3 से हार गए थे और कोच डेस बकिंगघम को उम्मीद होगी कि उनके लड़के इस नाजुक मोड़ पर अपने असंगत अभियान को दुरुस्त कर सकते हैं।
मैच से पूर्व प्रेस-कॉन्फ्रेंस में बकिंगघम ने कहा, कैम्प में मूड कभी भी समस्या नहीं रहा है। यही वो जगह है जहां आप अच्छे लोगों और अच्छे खिलाड़ियों के पास होते हैं। हम एक परिवार हैं और इस समूह के अंदर यह भावना है। हम स्पष्ट हैं कि हम एक समूह के रूप में क्या चाहते हैं और यह तब तक संभव नहीं है कि जब तक हम इस मैच में उत्साह के साथ ना उतरे। लिहाजा हम अपने अंतिम तीन मैचों के लिए उत्साह के साथ उतरे और सीजन की समाप्ति पर अंक तालिका में सर्वश्रेष्ठ स्थान तक पहुंचे।
यह पूछने पर कि ईस्ट बंगाल की खराब फॉर्म का फायदा आपको मिलेगा, बकिंगघम ने कहा, हमने शुक्रवार को देखा था कि नॉर्थईस्ट यूनाइटेड ने बेंगलुरु को हराया। हम ईस्ट बंगाल के खिलाफ शीर्ष स्तर पर प्रदर्शन करने से अपना ध्यान नहीं हटा सकते हैं। हम उनके साथ एक मैच खेल चुके हैं और हमने दो अंक गंवा दिए। उधर, एससी ईस्ट बंगाल के लिए अब मामला केवल सीजन को सकारात्मक अंदाज में समाप्त करने और साथ ही अंक तालिका के गर्त से खुद को बाहर निकालने का है। रेड एंड गोल्ड ब्रिगेड सीजन में अब तक केवल एक ही मैच जीत सकी है और वो चेन्नइयन एफसी की तरह सबसे कम गोल दगाने वाली टीम है। कोच मारियो रिवेरा की टीम ने जीत की स्थिति में आने के बाद बहुत सारे अंक गंवाए हैं।
मैच से पहले रिवेरा ने कहा, मुंबई सिटी को शीर्ष चार में पहुंचने के लिए जीत की जरूरत होगी, लिहाजा उसके ऊपर दबाव होगा। लेकिन उसके पास बड़े खिलाड़ी हैं जो जानते हैं कि दबाव में कैसे खेलना है। इसलिए हमारे लिए भी यह मैच आसान नहीं होगा। पिछली बार सीजन के पहले चरण में जब दोनों टीमें भिड़ी थीं, तो वो मुकाबला 0-0 से ड्रा रहा था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।