ISL : जमशेदपुर का लक्ष्य ओडिशा पर जीत से शीर्ष स्थान को मजबूत करना
ISL : जमशेदपुर का लक्ष्य ओडिशा पर जीत से शीर्ष स्थान को मजबूत करनाSocial Media

ISL : जमशेदपुर का लक्ष्य ओडिशा पर जीत से शीर्ष स्थान को मजबूत करना

जमशेदपुर एफसी तालिका में अपने शीर्ष स्थान को मजबूती देने की कोशिश करेगी, जब उसका सामना शुक्रवार को आईएसएल 2021-22 के लीग मुकाबले में ओडिशा एफसी से होगा।
Published on

बैम्बोलिन। जमशेदपुर एफसी तालिका में अपने शीर्ष स्थान को मजबूती देने की कोशिश करेगी, जब उसका सामना शुक्रवार को बैम्बोलिन स्थित जीएमसी एथलेटिक स्टेडियम में खेले जाने वाले हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2021-22 के लीग मुकाबले में ओडिशा एफसी से होगा।

जमशेदपुर ने हैदराबाद एफसी को 3-0 से करारी शिकस्त देकर अपनी जबर्दस्त फॉर्म को जारी रखा है। उसने इस जीत से हैदराबाद को शीर्ष स्थान से हटा दिया है, जो एक महीने से अधिक समय से लीग लीडर बनी हुई थी। कोच ओवेन कोयल की टीम लगातार पांच जीत से ना केवल दमदार वापसी की है बल्कि क्लब के इतिहास में पहली बार सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। उसके 18 मैचों में 11 जीत और चार ड्रा से 37 अंक हैं।

जमशेदपुर अपने नौ में से आठ मैच जीतकर इस समय शानदार फॉर्म में है। इस दौरान उसको एकमात्र हार बेंगलुरू एफसी से मिली थी। बुधवार रात को मुंबई सिटी एफसी पर केरला ब्लास्टर्स की जीत से जमशेदपुर का शीर्ष तीन स्थानों पर बने रहना तय हो चुका है। लेकिन कोच कोयल की निगाहें लीग दौर में अपनी टीम के प्रभुत्व को देखते हुए शीर्ष स्थान पर होगी।

उधर, ओडिशा हीरो आईएसएल 21-22 के सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सकी लेकिन उसने पिछले खराब सीजन की तुलना में काफी सुधार किया है। क्लब ने 30 गोल के साथ किसी भी अन्य सीजन की तुलना में इस हीरो आईएसएल में अधिक स्कोर किया है। इस बार टीम ने 38 गोल खाए हैं, जो कि पिछले साल 44 गोल की तुलना में छह कम है। ओडिशा एफसी ने हीरो आईएसएल 21-22 में तीन क्लीन शीट रखी है, जो पिछले सीजन के 2 की तुलना में बेहतर है।

ओडिशा ने शुरुआती चार मैचों में से तीन जीतकर हीरो आईएसएल 21-22 में दमदार शुरुआत की थी। लेकिन प्रदर्शन में अनियमितता ने उसके अभियान को नुकसान पहुंचाया। स्पेनिश कोच किनो गार्सिया की टीम इस सीजन का अंत जीत की सकारात्मकता के साथ करना चाहेगी। ओडिशा 19 मैचों में छह जीत और पांच ड्रा से 23 अंक लेकर तालिका में सातवें स्थान पर है। पिछली बार सीजन के पहले चरण में जब ये दोनों टीमें भिड़ी थीं, तो जमशेदपुर ने 4-0 से मैच जीता था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com