ISL : रोमांच से भरपूर संघर्ष मुकाबला ड्रा खेल गए गोवा और केरला
ISL : रोमांच से भरपूर संघर्ष मुकाबला ड्रा खेल गए गोवा और केरलाSocial Media

ISL : रोमांच से भरपूर संघर्ष मुकाबला ड्रा खेल गए गोवा और केरला

हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2021-22 में रविवार को खेले गए रोमांच से भरपूर हाई स्कोरिंग मुकाबले को केरला ब्लास्टर्स एफसी और एफसी गोवा 4-4 से ड्रा कर गए।
Published on

वास्को। हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2021-22 में रविवार को खेले गए रोमांच से भरपूर हाई स्कोरिंग मुकाबले को केरला ब्लास्टर्स एफसी और एफसी गोवा 4-4 से ड्रा कर गए। स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में उतरे गोवा के स्पेनिश फॉरवर्ड आइराम कैब्रेरा को हैट्रिक दागने के लिए हीरो ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा गया।

शनिवार रात मुंबई की हार के साथ ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी केरला को इस ड्रा से कोई नुकसान नहीं हुआ। कोच इवान वुकोमैनिक की टीम अपने चौथे ड्रा से 20 मैचों में 34 अंक लेकर तालिका में चौथे स्थान पर बरकरार रही। वहीं, गोवा ने नौवें स्थान पर रहते हुए विदाई ली। कोच डेरिक परेरा की टीम ने 20 मैचों में चार जीत और सात ड्रा से 19 अंक लेकर सीजन समाप्त किया।

केरला को बैम्बोलिन स्थित जीएमसी एथलेटिक स्टेडियम में गोवा से तगड़ी चुनौती मिली। केरला ने जहां पहले हाफ में 2-0 की बढ़त ली। वहीं, गोवा ने मध्यांतर के बाद पलटवार करते हुए एक समय 4-2 की बढ़त बना ली थी लेकिन अंतिम समय में केरला की तरफ से हुए दो गोल ने मैच को बराबरी पर ला दिया।

मैच का पहला गोल 10वें मिनट में आया, जब होरे परेरा डियाज ने केरला ब्लास्टर्स को 1-0 की बढ़त दिला दी। 25वें मिनट में होरे परेरा डियाज ने पेनल्टी किक को गोल में तब्दील करके केरला के पक्ष में स्कोर 2-0 कर दिया। 49वें मिनट में आइराम कैब्रेरा के गोल से गोवा ने अंतर को कुछ कम करते हुए स्कोर 1-2 कर दिया। 63वें मिनट में आइराम कैब्रेरा ने पेनल्टी किक को गोल में तब्दील करके गोवा को 2-2 की बराबरी पर ला दिया।

79वें मिनट में डिफेंडर आइबान डोहलिंग ने शानदार गोल करके गोवा को पहली बार बढ़त दिलाते हुए स्कोर 3-2 कर दिया। 82वें मिनट में आइराम कैब्रेरा ने हैट्रिक पूरी करके गोवा को 4-2 से आगे कर दिया। 88वें मिनट में विंसी बर्रेटो के गोल से केरला ने अंतर कम करते हुए स्कोर 3-4 कर दिया। चेंचो के थ्रू-पास पर विंसी ने लेफ्ट फुटर से गेंद को गोलपोस्ट के अंदर डाला।

90वें मिनट में एल्वेरो वाजकुएज के गोल ने केरला को 4-4 की बराबरी पर ला दिया। बॉक्स के बाहर से मिले प्रशांत के पास पर वाजकुएज ने ग्राउंड राइट फुटर शॉट से गोल कर दिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com