ISL : फिसड्डी होने से बचने के लिए भिड़ेंगे ईस्ट बंगाल और नॉर्थईस्ट यूनाइटेड

एससी ईस्ट बंगाल और नॉर्थईस्ट यूनाइटेड जब आज सोमवार को भिड़ेंगे, तो इन दोनों टीमों का लक्ष्य हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2021-22 में फिसड्डी होने के अनचाहे तमगे से पीछा छुड़ाना होगा।
ISL : फिसड्डी होने से बचने के लिए भिड़ेंगे ईस्ट बंगाल और नॉर्थईस्ट यूनाइटेड
ISL : फिसड्डी होने से बचने के लिए भिड़ेंगे ईस्ट बंगाल और नॉर्थईस्ट यूनाइटेडSyed Dabeer Hussain - RE
Published on
Updated on
2 min read

वास्को। एससी ईस्ट बंगाल और नॉर्थईस्ट यूनाइटेड जब आज सोमवार को वास्को डे गामा स्थित तिलक मैदान स्टेडियम में भिड़ेंगे, तो इन दोनों टीमों का लक्ष्य हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2021-22 में फिसड्डी होने के अनचाहे तमगे से पीछा छुड़ाना होगा। वैसे तो इस मैच का परिणाम बहुत ज्यादा मायने नहीं रखता है, लेकिन इससे यह पता चल जाएगा कि ईस्ट बंगाल और नॉर्थईस्ट यूनाइटेड में से कौन सी टीम तालिका में सबसे निचले स्थान पर रहेगी और उसके ऊपर फिसड्डी का ठप्पा लग जाएगा। ईस्ट बंगाल 18 मैचों से 10 अंक लेकर 11 टीमों की तालिका में सबसे निचले पायदान पर है जबकि नॉर्थईस्ट यूनाइटेड 19 मैचों से 13 अंक बटोरकर उससे ऊपर दसवें स्थान पर हैं।

अगर, रेड एंड गोल्ड ब्रिगेड अपने शेष दो मैचों में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड और बेंगलुरू एफसी को हरा देती है, तो वो 16 अंकों के साथ सीजन खत्म करेगी। अगर नॉर्थईस्ट यूनाइटेड जीतती है, तो वो दसवें स्थान पर बनी रहेगी। ये दोनों ही टीमें इस सीजन में अपने निराशाजनक प्रदर्शन को भूलना चाहेंगी, क्योंकि ईस्ट बंगाल अब तक केवल एक ही मैच जीत सकी है जबकि हाईलैंडर्स के खाते में तीन जीत हैं। मैच से पहले ईस्ट बंगाल के कोच मारियो रिवेरा ने कहा, यह मुकाबला महत्वपूर्ण है क्योंकि अगर हम जीतते हैं, तो हम छलांग लगाकर तालिका में उनके ऊपर पहुंच जाएंगे। हम अच्छा खेल रहे हैं, लेकिन हम चाहते हैं कि इसका असर मैच के परिणाम में भी दिखे। अंतिम दो मैचों में हमारा दृष्टिकोण पिछले मुकाबलों की तरह ही होगा : जीतना। हम तीन अंक हासिल करने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे।

कोलकाता की टीम अमरजीत सिंह कियाम और जैकीचंद सिंह को मिस करेगी, क्योंकि ये दोनों चोट की वजह से अगला मैच नहीं खेलेंगे। उधर, हाईलैंडर्स जीत से अपने सीजन का अंत करना चाहेंगे और फिसड्डी होने से बचने की कोशिश करेंगे। मार्सेलिन्हो अच्छे टच में नजर आ रहे हैं और कोच खालिद जमील को उम्मीद होगी कि उनकी टीम अपने लक्ष्य को हासिल करेगी। मार्सेलिन्हो ने पिछले मैच में जमशेदपुर के खिलाफ गोल किया था।

गोलकीपिंग कोच असियर रे ने कहा, जीत के साथ खत्म करना महत्वपूर्ण है। यह हमारे और प्रशंसकों के लिए जरूरी है। हम उस पहलू में काम कर रहे हैं और सकारात्मक भावनाओं के साथ सीजन खत्म करें। हमारे सभी खिलाड़ी तैयार हैं। पिछली बार जब सीजन के पहले चरण में ये दोनों टीमें भिड़ी थीं, तो नॉर्थईस्ट यूनाइटेड 2-0 से जीती थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com