रोहित के साथ ईशान को करनी चाहिए ओपनिंग : इरफान पठान
नई दिल्ली। पूर्व भारतीय गेंदबाज इरफान पठान ने कहा है कि एकदिवसीय क्रिकेट में रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन को भारत के सलामी बल्लेबाज की भूमिका में रखा जाना चाहिए।पठान ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ एक विशेष बातचीत में कहा, “मेरा मानना है कि अभी आपको तीन सलामी बल्लेबाज रखने की जरूरत है। मेरे लिये सलामी जोड़ा में रोहित शर्मा, ईशान किशन पहले आते हैं और फिर उनके बाद शुभमन गिल। गिल बेशक बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं, उनके दो टी20 मैच भले ही अच्छे नहीं गए, लेकिन उनके पास क्षमता है और गिल ने एकदिवसीय क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन भी किया है। इसलिये उनका नंबर तीन पर होना जरूरी है, लेकिन मैं रोहित और ईशान किशन के साथ शुरुआत करूंगा, क्योंकि ईशान ने हाल फिलहाल में अच्छी क्रिकेट खेली है और रन बनाए हैं।”
किशन ने हाल में बंगलादेश के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में मिले एकमात्र मौके को भुनाते हुए 210 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। उन्होंने अपने पहले दोहरे शतक में 10 छक्के और 24 चौके जड़े थे। मेजबान भारत मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला की शुरुआत करेगा। यह सीरीज अक्टूबर में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप की तैयारी के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण होगी। इरफान ने कहा, “सीरीज जीतना जरूरी है, चाहे हम कोई भी सीरीज खेलें। द्विपक्षीय सीरीज आप घर में खेलें या बाहर, उसे जीतना आपके आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिये महत्वपूर्ण है, लेकिन इसका उद्देश्य 2023 विश्व कप होगा जो इस साल अक्टूबर में भारत में हो रहा है। इसलिये विश्व कप को ध्यान में रखते हुए हमें टीम संयोजन पर काम करना होगा और उसके अनुसार ही एकादश चुननी होगी।” उन्होंने कहा, “मुझे उम्मीद है कि टीम इंडिया इन 20 मैचों में केवल उन्हीं खिलाड़ियों को मैदान में उतारेगी जो 2023 विश्व कप खेलेंगे ताकि सभी को खुद को तैयार करने के लिये पर्याप्त समय मिले। विश्व कप की यह तैयारी भारत बनाम श्रीलंका सीरीज से शुरू होती है।”
इरफान ने कहा कि इस सीरीज में रोहित शर्मा का फॉर्म में लौटना जरूरी है। बंगलादेश के विरुद्ध खेले गये दूसरे वनडे में रोहित का अंगूठा फ्रैक्चर होने के बाद वह टीम से बाहर थे और इस सीरीज में वह टीम में वापसी कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “चोट से वापस आना कभी आसान नहीं होता है। रोहित शर्मा के लिये फॉर्म में वापस आना सबसे बड़ी चुनौती होगी, जो एक कप्तान लिये महत्वपूर्ण होता है। देखिए, भारत के लिये सीमित ओवर क्रिकेटर के रूप में रोहित शर्मा ने पिछले कुछ वर्षों में जबरदस्त प्रदर्शन किया है और उन्हें इस फॉर्म को जारी रखना होगा और अपनी विरासत को और बेहतर बनाना होगा। उनकी फॉर्म में वापसी के साथ ही फिटनेस एक चुनौती होगी, लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि वह इन चुनौतियों से पूरी तरह पार पाने में सफल रहेंगे।”
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।