ब्रावो का सटीक विकल्प हैं पथिराना : इरफान पठान
चेन्नई। पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने युवा तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना की गेंदबाजी से प्रभावित होकर कहा है कि वह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए वही भूमिका निभा सकते हैं, जो कभी ड्वेन ब्रावो निभाया करते थे। पठान ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम क्रिकेट लाइव पर कहा,“ हर टीम को ऐसे गेंदबाज की जरूरत होती है, जिस पर वह डेथ ओवरों (पारी के अंतिम ओवरों) में निर्भर रह सकें। मुंबई इंडियन्स के पास कभी मलिंगा हुआ करते थे, अब बुमराह हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स ने जिन दो वर्षों में आईपीएल ट्रॉफी जीती थी, उन वर्षों में उनके पास सुनील नरेन थे। चेन्नई के पास ब्रावो थे और अब पथिराना हैं। वह (ब्रावो का) सटीक विकल्प हैं, और उनके पास रफ्तार भी है। ”
चेन्नई ने पथिराना को अप्रैल 2022 में ऐडम मिल्ने की जगह टीम में शामिल किया था। श्रीलंका का यह 21 वर्षीय गेंदबाज इस साल आठ मैचों में 18.85 की औसत से आठ विकेट चटका चुका है और कई बार डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी से चेन्नई की जीत का नायक भी साबित हुआ है। पथिराना ने बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गये मैच में चार ओवर में 37 रन देकर तीन विकेट लिये, जबकि चेन्नई ने 27 रन की जीत दर्ज की। इस मैच में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने नौ गेंद पर 20 रन का योगदान दिया जो चेपौक की धीमी पिच पर बेहद महत्वपूर्ण साबित हुआ।
इरफान ने कहा कि चेपौक एकमात्र मैदान है, जहां क्रिकेट प्रेमी अपनी घरेलू टीम के विकेट गिरने पर भी खुश होते हैं, क्योंकि वह पिच पर धोनी के आने का बेसब्री से इंतजार करते हैं। इरफान ने कहा, “ चेपौक एकमात्र मैदान है जहां दर्शक अपनी ही टीम का विकेट गिरने पर खुश होते हैं। इसका कारण यही है कि महेंद्र सिंह धोनी मैदान पर बल्लेबाजी के लिये आ रहे होते हैं। दर्शक अपने प्रिय थाला का गर्मजोशी से स्वागत करते हैं और उन्हें (धोनी से) छक्कों-चौकों की उम्मीद होती है। ”
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।