IPL: विराट कोहली को फॉर्म में वापसी का इंतजार, अब तक बनाए केवल 18 रन

विराट कोहली मौजूदा समय में क्रिकेट के अव्वल दर्जे के खिलाड़ी हैं, लेकिन आईपीएल की शुरुआत के 3 मुकाबलों में महज 18 रन बना पाए हैं।
Virat Kohli, IPL , RCB
Virat Kohli, IPL , RCBSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। विराट कोहली मौजूदा समय में क्रिकेट के अव्वल दर्जे के खिलाड़ी है, लेकिन आईपीएल की शुरुआत के 3 मुकाबलों में महज 18 रन बना पाए हैं। विराट कोहली का बल्ला आईपीएल की शुरुआत से सूना पड़ा हुआ है। आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ियों में शुमार विराट कोहली की बल्लेबाजी आईपीएल की शुरुआत में फीकी पड़ती नजर आ रही है। विराट कोहली को सभी प्रशंसक रन मशीन के नाम से जानते हैं, लेकिन फिलहाल यह रन मशीन सही ढंग से काम नहीं कर रही है। बीते न्यूजीलैंड दौरे को भी देखें तो, तब से विराट कोहली का बल्ला नहीं चला है। वैश्विक महामारी के पहले हुए न्यूजीलैंड दौरे पर भी विराट कोहली ने बल्लेबाजी में कोई खास कमाल नहीं किया था।

अब तक आईपीएल में बनाए 18 रन

विराट कोहली ने अब तक आईपीएल में 3 मुकाबले खेले हैं जिनमें उन्होंने 3 पारियों में 18 रन बनाए हैं। उन्होंने एक पारी में 14, एक पारी में 1 और एक पारी में 3 रन बनाए हैं। इसके अलावा अगर भारतीय क्रिकेट टीम के दूसरे बल्लेबाजों की बात की जाए तो वह आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। केएल राहुल और मयंक अग्रवाल का बल्ला तो खूब रन बटोर रहा है। वहीं सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने भी 3 मुकाबलों में दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, लेकिन उन्होंने एक 80 रनों की शानदार पारी जरूर खेली है।

न्यूजीलैंड दौरे से फ्लॉप हो रहे कोहली

न्यूजीलैंड दौरे के दौरान भी विराट कोहली का बल्ला कुछ खास नहीं चला था। उन्होंने तीनों प्रारूपों में खेलते हुए कोई बड़ा स्कोर नहीं बनाया था। न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई T20 सीरीज में उन्होंने चार पारियों में केवल 105 रन बनाए, वहीं वनडे सीरीज में उन्होंने केवल 75 रन बनाए और टेस्ट सीरीज में उन्होंने 4 पारियों में केवल 38 रन बनाए थे।

आपको बता दें विराट कोहली इससे पहले भी खराब फॉर्म से जूझ चुके हैं, लेकिन उनके आत्मविश्वास और बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत उन्होंने जबरजस्त वापसी की है। सभी प्रशंसकों को उम्मीद है कि वह अगले मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन कर सभी आलोचकों का मुंह तोड़ जवाब देंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com