IPL: इन विकेटकीपर्स में चल रही जंग, कौन बनेगा भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा

इस आईपीएल में भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाने को लेकर विकेटकीपर्स में जंग चल रही है। जानें कौन है आगे...
Rishabh Pant, Sanju Samson, Ishan Kishan, IPL 2020
Rishabh Pant, Sanju Samson, Ishan Kishan, IPL 2020Ankit Dubey -RE
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। आईपीएल के शुरुआती 11 मुकाबले खेले जा चुके हैं। सभी मुकाबले रोमांच से भरपूर थे। कई बार दो ताबड़तोड़ टीमों के खिलाफ सुपर ओवर भी देखने को मिले, लेकिन इस आईपीएल में भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाने को लेकर विकेटकीपर्स में जंग चल रही है। आईपीएल एक ऐसा आयोजन है जहां खिलाड़ी अपने बेहतरीन प्रदर्शन का जौहर पेश कर अपने देश की राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बन जाते हैं। यहां कई घरेलू क्रिकेटर के साथ ही बड़े खिलाड़ी भी शामिल होकर एक दूसरे के साथ कंपटीशन में रहते हैं। भारतीय क्रिकेट टीम में महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास लेने के बाद विकेटकीपर की जंग जारी है, इसी होड़ में कुछ खिलाड़ी शामिल हैं, जो आईपीएल में अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचना चाहते हैं।

इन खिलाड़ियों में हो रही भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाने की जंग

भारतीय क्रिकेट टीम में विकेटकीपर का स्थान अभी खाली है। इसे लेकर आईपीएल में खेल रहे केएल राहुल, संजू सैमसंग, ईशान किशन और ऋषभ पंत सबसे आगे हैं। हालांकि केएल राहुल ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है। लेकिन ईशान किशन, संजू सैमसंग और ऋषभ पंत भारतीय टीम में जगह पक्की करने की होड़ में आगे हैं। आईपीएल में फिलहाल संजू सैमसंग और ईशान किशन का प्रदर्शन काफी बढ़िया है, लेकिन ऋषभ पंत अपनी पारियों में डगमगाते नजर आ रहे हैं और उन पर दबाव काफी बढ़ रहा है।

कुछ ऐसा रहा है इन खिलाड़ियों का अभी तक का आईपीएल का सफर

केएल राहुल की बात की जाए तो उन्होंने किंग्स इलेवन टीम की कप्तानी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया है उन्होंने 111 के औसत से अब तक 222 रन बनाए हैं। जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल हैं, राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेल रहे संजू सैमसन ने भी शानदार प्रदर्शन किया उन्होंने करीब 80 की औसत से दो पारियों में 159 रन बनाए दोनों पारियों में उन्होंने अर्धशतक जमाया और मैन ऑफ द मैच भी रहे। मुंबई इंडियंस टीम के बल्लेबाज ईशान किशन की बात की जाए तो उन्होंने एक ही मैच में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने एक पारी में आरसीबी के खिलाफ 58 गेंदों में 99 रन बनाए हैं, लेकिन उनके बेहतरीन प्रदर्शन के बाद भी मुंबई इंडियंस को हार का सामना करना पड़ा था।

इसके अलावा अगर महेंद्र सिंह धोनी के उत्तराधिकारी माने जा रहा है ऋषभ पंत की बात की जाए तो उन्होंने अब तक पिछली 3 पारियों में 31, 37 और 28 रन बनाए हैं।

अब देखना यह है कि इन सभी विकेट कीपर बल्लेबाजों में से कौन आईपीएल के अंत तक भारतीय टीम में जगह बनाने को लेकर दावेदारी पेश कर पाता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com