IPL : दर्शकों का स्टेडियमों में स्वागत करने के लिए तैयार टाटा आईपीएल
मुंबई। टाटा आईपीएल 2022 स्टेडियमों में दर्शकों का स्वागत करने के लिए तैयार है। आईपीएल की शुरुआत इस साल 26 मार्च को गत चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच 26 मार्च को वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाले मुकाबले के साथ होगी। यह मैच आईपीएल के 15वें संस्करण के लिए ऐतिहासिक होगा क्योंकि कोरोना महामारी के कारण कुछ समय के लिए दर्शकों का स्टेडियम आना बंद था। लेकिन अब दर्शक सांसों को रोक देने वाले मैच देख सकेंगे और अपने पसंदीदा खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ा सकेंगे।
मैच मुंबई, नवी मुंबई और पुणे में स्थित स्टेडियमों में खेले जाएंगे। कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत 25 फीसदी दर्शकों को प्रवेश की अनुमति दी गई है। 20-20 मैच वानखेड़े और डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जाएंगे जबकि 15-15 मैच ब्रेबोर्न और पुणे के एमसीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे।
आईपीएल कमेंट्री पैनल में रैना और शास्त्री :
आईपीएल में इस बार नहीं खरीदे गए सुरेश रैना और भारतीय टीम के कोच पद से हटने वाले रवि शास्त्री को आईपीएल की कमेंट्री टीम में शामिल किया गया है। आईपीएल के आधिकारिक प्रसारक डिज्नी स्टार ने स्टार खिलाड़ियों से सुसज्जित कमेंट्री पैनल की बुधवार को घोषणा की। आईपीएल के 15वें संस्करण के लिए अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मराठी, मलयालम, बंगाली और गुजराती में कमेंट्री की जाएगी। पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री स्टार स्पोर्ट्स कमेंट्री पैनल में वापसी करेंगे जबकि सुरेश रैना, पीयूष चावला, धवल कुलकर्णी और हरभजन सिंह अपना पदार्पण करेंगे। प्रशंसकों को आईपीएल से जोड़ने के लिए डिज्नी स्टार नौ भाषाओं में इस सत्र में कमेंट्री प्रसारित करेगा। नई टीम गुजरात टाइटंस के आने से गुजराती को भी कमेंट्री पैनल से जोड़ दिया गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।