IPL: कैटिच की जगह साइमन हेल्मट बने सनराइजर्स हैदराबाद के सहायक कोच
IPL: कैटिच की जगह साइमन हेल्मट बने सनराइजर्स हैदराबाद के सहायक कोचSocial Media

IPL : कैटिच की जगह साइमन हेल्मट बने सनराइजर्स हैदराबाद के सहायक कोच

आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद के सहायक कोच साइमन कैटिच बायो-बबल प्रतिबंधों और पारिवारिक मुद्दों का हवाला देते हुए एसआरएच से अलग हो गए हैं। फ्रेंचाइजी ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की।
Published on

हैदराबाद। आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) (एसआरएच) के सहायक कोच साइमन कैटिच (Simon Katich) बायो-बबल (जैव-सुरक्षा वातावरण) प्रतिबंधों और पारिवारिक मुद्दों का हवाला देते हुए एसआरएच से अलग हो गए हैं। फ्रेंचाइजी ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की। एसआरएच ने इस बीच साइमन कैटिच (Simon Katich) की भूमिका संभालने के लिए उनके हमवतन साइमन हेल्मट (Simon Helmut) को नियुक्त किया है। 50 वर्षीय साइमन हेल्मट (Simon Helmut) पहले 2012 से 2019 तक हैदराबाद टीम के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा थे। उन्होंने 2015 में कैरिबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स को भी कोचिंग दी थी, जिसने खिताब जीता था।

फ्रेंचाइजी के एक प्रवक्ता ने क्रिकबज को बताया, '' उन्हें यहां ढाई से तीन महीने की जरूरत होगी, जिसमें आईपीएल (IPL) से पहले के कैंप भी शामिल हैं और उन्हें लगा कि एक नियंत्रित बायो-बबल के अंदर रहना बहुत लंबा है। उन्होंने पारिवारिक मुद्दों का भी जिक्र किया है, इसलिए हम उन्हें रिलीज करने के लिए सहमत हुए हैं।" उल्लेखनीय है कि सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने पिछले साल दिसंबर में कैटिच को टीम का सहायक कोच नियुक्त किया था। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने आईपीएल 2021 (IPL 2021) के यूएई चरण से हटने से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के मुख्य कोच के रूप में भी काम किया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com