IPL : RuPay बना टाटा आईपीएल का आधिकारिक पार्टनर
IPL : RuPay बना टाटा आईपीएल का आधिकारिक पार्टनरSocial Media

IPL : RuPay बना टाटा आईपीएल का आधिकारिक पार्टनर

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) गवर्निंग काउंसिल ने नेशनल पैमेंट कोर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) के RuPay को टाटा आईपीएल का आधिकारिक पार्टनर बनाने की घोषणा की।
Published on

मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) गवर्निंग काउंसिल ने नेशनल पैमेंट कोर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) के रुपे को टाटा आईपीएल का आधिकारिक पार्टनर बनाने की घोषणा की। आईपीएल 26 मार्च 2022 से शुरू होगा। यह कई वर्षों की साझेदारी है।

RuPay भारत का पहले ग्लोबल कार्ड पेमैंट नेटवर्क है। यह इनोवेटिव सुविधाओं के साथ एक असाधारण आत्मनिर्भर कार्ड भुगतान नेटवर्क प्रदान करता है। RuPay ने एक सफल इंटरऑपरेबल कार्ड बना दिया है। RuPay एटीएम, पीओएस सर्विस और ई कॉमर्स वेबसाइट के सेवाओं को स्वीकृति देता है।

आईपीएल प्रमुख बृजेश पटेल ने कहा, हमें खुशी है कि RuPay आईपीएल 2022 के लिए आधिकारिक पार्टनर बनने जा रहा है। एनपीसीआई के सहयोग से दो स्वदेशी ब्रांड एक साथ आए हैं। जिसका दुनिया भर के भारतीय नगारिकों पर गहरा प्रभाव होगा और इससे डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा मिलेगा।

इस संबंध में एनपीसीआई की संचालन प्रमुख प्रवीणा राय ने कहा, हमें देश की सबसे बड़ी स्पोर्ट लीग - आईपीएल के लिए बीसीसीआई का साझेदार बनने पर खुशी हो रही है। हमारा मानना है कि दोनों ब्रांडों के एक साथ आने पर RuPay, आईपीएल के साथ मिलकर धूम मचाएगा। जिस तरह आईपीएल लोगों को हाई वोल्टेज मनोरंजन करता है, उसी तरह RuPay भी देशवासियों को इनोवेटिव और तकनीक आधारित सुविधाओं की पेशकश करता है, जिन्हें भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वीकृति मिल रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com