IPL : गुजरात टाइटन्स में रहमनुल्लाह गुरबाज की एंट्री
अहमदाबाद। गुजरात टाइटन्स ने आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के लिए रहमनुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) को टीम शामिल किया गया है। टीम ने इंग्लैंड के जैसन राय की जगह अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज को शामिल किया है। ईएसपीएन क्रिकइंफो रिपोर्ट के अनुसार रहमनुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) को आईपीएल नीलामी में किसी ने नहीं खरीदा था। अब उन्हें उनके बेस प्राइस 50 लाख रुपये पर टीम में शामिल किया गया है। रहमनुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) ने अपने 14 महीने के करियर में नौ वनडे और 20 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।
रहमनुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) पहली बार आईपीएल में खेलेंगे। वह अफगानिस्तान के तीसरे खिलाड़ी है, जिन्हें गुजरात टाइटन्स ने टीम में शामिल किया। इससे पहले राशिद खान और नूर अहमद को गुजरात ने खरीदा था। जैसन रॉय ने बायो-सिक्योर, चुनौतियों का हवाला देते हुए खुद को टीम से अलग कर लिया था, जिसके चलते फ्रेंचाइजी को अपनी टीम में बदलाव करना पड़ा। उल्लेखनीय है कि इंग्लिश खिलाड़ी को गुजरात टाइटन्स ने उनके बेस प्राइस पर दो करोड़ रूपये तक नीलामी में खरीदा था।
गुजरात टाइटन्स की टीम नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर शुरुआती शिविर के लिए 13 मार्च को अहमदाबाद में एकत्र होंगी। गुजरात टाइटन्स मुंबई में 28 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ टूर्नामेंट की शुरूआत करेगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।