आईपीएल: अब ट्रेंट बोल्ट और अंकित राजपूत खेलेंगे दूसरी टीम से

पूर्व आईपीएल का ताज पहने मुंबई इंडियंस की टीम ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को आने वाले सीजन के लिए अपनी टीम में शामिल करने का ऐलान किया है।
आईपीएल: अब ट्रेंट बोल्ट और अंकित राजपूत खेलेंगे दूसरी टीम से
आईपीएल: अब ट्रेंट बोल्ट और अंकित राजपूत खेलेंगे दूसरी टीम सेAnkit Dubey - RE
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। पूर्व आईपीएल का ताज पहने मुंबई इंडियंस की टीम ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) को आने वाले सीजन के लिए अपनी टीम में शामिल करने का ऐलान किया हैं। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट पिछले सीजन तक दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे थे, दिल्ली कैपिटल्स ने बोल्ट को मुंबई इंडियंस को ट्रेड कर दिया है।

ट्रेंट बोल्ट ने साल 2014 में आईपीएल में अपनी शुरूआत की थी, तब से लेकर अब तक उन्होंने 33 आईपीएल मैचों में 38 विकेट अपने नाम किये हैं, 4 सीजनों में आईपीएल का ताज पहनने वाली मुंबई इंडियंस की टीम इससे पहले वेस्टइंडीज के शशेरफेन रदरफोर्ड को भी अपनी टीम में शामिल कर चुकी है।

अंकित राजपूत राजस्थान रॉयल्स में शामिल

आईपीएल के अगले सीजन की बात करें तो इसमें तेज गेंदबाज अंकित राजपूत (Ankit Rajput) अगले सीजन से राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए खेल सकते हैं। किंग्स इलेवन के लिए खेल रहे अंकित राजपूत (Ankit Rajput) को अब आप राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए देख सकते हैं।

अंकित साल 2018 ने किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलने की शुरूआत की थी और अभी तक उन्होंने 23 आईपीएल मैचों में 22 विकेट हासिल किए हैं।

अंकित राजपूत (Ankit Rajput) ने पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए 14 रन देकर पांच विकेट लिए थे, उस समय वो सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेला करते थे, अंकित आईपीएल में 5 विकेट लेने वाले एकमात्र अनकैप्ड खिलाड़ी भी थे।

अब देखना है कि, इन दोनों खिलाड़ियों की नई टीम में शुरूआत किस प्रकार होती है, टीमें भले ही कितनी भी बदल दी जाए, लेकिन खिलाड़ियों का प्रदर्शन करना टीम के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात होती है।

अजिंक्य रहाणे और कृष्णप्पा गौतम की भी बदली आईपीएल में टीम

भारतीय क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे अब दिल्ली कैपिटल्स से खेलने वाले हैं। अजिंक्य रहाणे आईपीएल के पिछले सत्रों में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेला करते थे, लेकिन अब वह दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलेंगे।

उनके दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेलने की पुष्टि अभी पूरी तरह साफ नहीं हुई है, बीसीसीआई की अनुमति के बाद ही यह साफ हो जाएगा कि अजिंक्य रहाणे अब दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलेंगे। फिलहाल के अपडेट्स के मुताबिक अजिंक्य रहाणे का दिल्ली कैपिटल से खेलना तय है।

कृष्णप्पा गौतम अब खेलेंगे किंग्स इलेवन पंजाब के लिए, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इंडियन प्रीमियर लीग में खिलाड़ियों की बदली जा रही है, इसी बीच हरफनमौला खिलाड़ी कृष्णप्पा गौतम भी किंग्स इलेवन पंजाब की टीम में जुड़ने वाले हैं, कृष्णप्पा गौतम को किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स से ट्रेड कर लिया है।

इससे पहले आज सुबह तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और अंकित राजपूत की भी टीम बदलने की बात सामने आई थी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com