IPL : लखनऊ सुपरजायंट्स के नाम से जानी जाएगी आईपीएल की लखनऊ फ्रैंचाइजी
लखनऊ। आईपीएल (IPL) की लखनऊ फ्रैंचाइजी का नाम 'लखनऊ सुपरजायंट्स' (Lucknow Supergiants) होगा। आरपी गोयनका समूह के स्वामित्व वाली टीम ने इस नाम का फैसला किया है। इससे पहले फ्रैंचाइजी ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से नई टीम के नाम के लिए सुझाव मांगे थे। डॉ. संजीव गोयनका ने टीम के नाम की घोषणा करते हुए कहा, हमें बहुत खुशी है कि लाखों लोगों ने टीम के नाम के लिए अपने सुझाव भेजें। यह टीम के प्रति उनके प्यार को दिखाता है। आप इस प्यार को भविष्य में भी बनाए रखें। आपके सुझावों के आधार पर ही हमने टीम का नाम 'लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Supergiants) रखा है। इस प्रक्रिया में भाग लेने के लिए मैं सबका शुक्रिया अदा करता हूं।
अक्टूबर 2021 में आरपी गोयनका समूह ने इस फ्रैंचाइजी को रिकॉर्ड 7090 करोड़ रुपए में खरीदा था। पिछले सप्ताह ही फ्रैंचाइजी ने लोकेश राहुल (Lokesh Rahul) को टीम का कप्तान नियुक्त किया था, जबकि मार्कस स्टॉयनिस (Marcus Stoinis) और रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) दो अन्य मूल खिलाड़ी हैं। इन तीनों खिलाड़ियों को फ्रैंचाइजी ने क्रमश: 17, 9.2 और चार करोड़ में खरीदा। अब फरवरी में होने वाली बड़ी नीलामी के लिए टीम के पास 59 करोड़ रुपए का पर्स बचा हुआ है। यह नीलामी 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।