आईपीएल : आईपीएल 2021 से बाहर रहेंगे जोफ्रा आर्चर

राजस्थान रॉयल्स के अनुभवी तेज गेंदबाज इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर पूरे आईपीएल 2021 सत्र से बाहर रहेंगे।
आईपीएल : आईपीएल 2021 से बाहर रहेंगे जोफ्रा आर्चर
आईपीएल : आईपीएल 2021 से बाहर रहेंगे जोफ्रा आर्चरSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। राजस्थान रॉयल्स के अनुभवी तेज गेंदबाज इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर पूरे आईपीएल 2021 सत्र से बाहर रहेंगे। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि करते हुए एक बयान में कहा, '' आर्चर ने अपनी बीच की उंगली की सर्जरी कराई है और वह अभी इस हफ्ते गति के साथ गेंदबाजी करके लौटे हैं और अब ईसीबी और ससेक्स की मेडिकल टीमें उनके सुधार की निगरानी करती रहेंगी। आर्चर अब अपने अगले हफ्ते शुरू होने वाले प्रशिक्षण सत्र को आगे बढ़ाएंगे और ससेक्स के साथ पूर्ण प्रशिक्षण में भाग लेंगे। अगर वह दर्द से मुक्त होकर गेंदबाजी करना जारी रख सकते हैं तो उम्मीद है कि वह अगले पखवाड़े में क्रिकेट में वापसी करेंगे।"

अगर आर्चर के पूरे आईपीएल से बाहर रहने की खबर सही होती है तो यह राजस्थान रॉयल्स के लिए बड़ा झटका होगा, क्योंकि पिछले सीजन आर्चर राजस्थान के सबसे सफल खिलाड़ी रहे थे। 6.55 इकॉनोमी के साथ 14 मैचों में 20 विकेट और बल्ले से 113 रन बनाने के लिए उन्हें आईपीएल 2020 में मॉस्ट वैल्यूएबल प्लेसर (एमवीपी) चुना गया था। वहीं अगर आर्चर आईपीएल में आते हैं तो उन्हें सात दिन के अनिवार्य क्वारंटीन में रहना होगा, जो उनकी तैयारी में बाधा डालेगा और यह प्रतियोगिता में वापसी के लिए आदर्श भी नहीं होगा। ऐसे में राजस्थान रॉयल्स और आर्चर दोनों परस्पर निर्णय ले सकते हैं।

इस बीच दक्षिण अफ्रीकाई बल्लेबाज रैसी वान डेर डुसेन के राजस्थान रॉयल्स में शामिल होने की जानकारी सामने आई है। उम्मीद है कि वह वीजा संबंधी औपचारिकताएं पूरी होते ही राजस्थान रॉयल्स के शिविर में शामिल हो सकते हैं। 32 वर्षीय वान डेर डुसेन का टीम में शामिल होना कहीं न कहीं बेन स्टोक्स की अनुपस्थिति में बल्लेबाजी को बेहतर करने में मदद करेगा। उल्लेखनीय है कि स्टोक्स उंगली में फ्रैक्चर के कारण आईपीएल से बाहर हो गए हैं।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com