IPL : सर्वाधिक फ्रेंचाइजियों के लिए खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने फिंच
मुंबई। एरोन फिंच आईपीएल में सबसे ज्यादा फ्रेंचाइजियों के लिए खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम के सलामी बल्लेबाज ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आईपीएल के 15वें सीजन में पदार्पण किया। हालंकि वह पहले मैच में कुछ कमाल नहीं कर सके और सात रन बनाकर आउट हो गए। एरोन फिंच की यह 9वीं टीम है, जिसकी कैप उनको मिली है।
एरोन फिंच इससे पहले आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दिल्ली डेयरडेविल्स (दिल्ली कैपिटल्स), गुजरात लायंस, पुणे वॉरियर्स इंडिया, मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, किंग्स इलेवन पंजाब (पंजाब किंग्स) और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए इस टूर्नामेंट में खेल चुके हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल में उनकी नौवीं फ्रेंचाइजी है। इससे ज्यादा टीमों के लिए कोई खिलाड़ी नहीं खेल पाया है।
दाएं हाथ के बल्लेबाज एरोन फिंच ने आईपीएल के 2010 के सीजन में डेब्यू किया था। आईपीएल में उनकी पहली टीम राजस्थान रॉयल्स थी और हैरान करने वाली बात ये है कि उनके सामने आईपीएल के डेब्यू मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स थी। अब वे 2022 में केकेआर के लिए डेब्यू कर रहे हैं। आईपीएल में उन्होंने 87 मैचों की 85 पारियों में 2005 रन बनाने में सफल हुए हैं। उन्होंने 14 शतक इस लीग में जड़े हैं। उनका औसत 25.38 का है और स्ट्राइक रेट आईपीएल में 127.71 का रहा है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।