आईपीएल : इंग्लैंड के आठ खिलाड़ी स्वदेश पहुंचे

कोरोना महामारी से बिगड़े हालात के कारण आईपीएल 2021 के रद्द होने के बाद विदेशी खिलाड़ियों को वापस उनके वतन भेजने की चिंता के बीच इंग्लैंड के आठ खिलाड़ी स्वदेश पहुंच गए हैं।
आईपीएल : इंग्लैंड के आठ खिलाड़ी स्वदेश पहुंचे
आईपीएल : इंग्लैंड के आठ खिलाड़ी स्वदेश पहुंचेSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। कोरोना महामारी से बिगड़े हालात के कारण आईपीएल 2021 के रद्द होने के बाद विदेशी खिलाड़ियों को वापस उनके वतन भेजने की चिंता के बीच इंग्लैंड के आठ खिलाड़ी स्वदेश पहुंच गए हैं। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के प्रवक्ता ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। प्रवक्ता ने कहा, '' आईपीएल में भाग लेने वाले उनके 11 में से आठ खिलाड़ी घर पहुंच गए हैं। खिलाड़ी मंगलवार रात को भारत से हीथ्रो हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरने में सफल रहे और आज सुबह यहां पहुंचे। वे अब सरकार द्वारा अनुमोदित होटलों में क्वारंटीन में रहेंगे।

क्रिस जॉर्डन, डेविड मलान और इयोन मोर्गन को अगले 48 घंटों के भीतर भारत छोड़ देना चाहिए। घर लौटने वाले इंग्लिश खिलाड़ियों में मोईन अली, सैम करेन, टॉम करेन, क्रिस वोक्स, सैम बिल्लिंग्स, जैसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो और जोस बटलर शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि बायो बबल में कोविड 19 के बढ़ते मामलों के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। ताजा घटनाक्रम में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बल्लेबाजी कोच माइक हसी , सनराइजर्स हैदराबाद के रिद्धिमान साहा और दिल्ली कैपिटल्स के अमित मिश्रा के कोविड 19 परिणाम पॉजिटिव आये हैं। इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती, तेज गेंदबाज संदीप वारियर के कोविड 19 परिणाम पॉजिटिव पाए गए थे। इसके अलावा सीएसके के गेंदबाजी कोच लक्ष्मीपति बालाजी और सर्विस स्टाफ के सदस्य भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि इन घटनाओं के कारण टूर्नामेंट पर पूरी तरह विचार किया गया। बीसीसीआई आईपीएल के बचे हुए 31 मुकाबलों को सितंबर में आयोजित करने पर विचार कर रहा है। फिलहाल बीसीसीआई की ओर से इस बारे में कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com