आईपीएल में आज का दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
दिल्ली के दूसरे होम ग्राउंड विशाखापटनम में होगा मुकाबला
अपनी पहली जीत की तलाश में है दिल्ली
विशाखापट्नम । आईपीएल के पहले मुकाबले में किंग कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को छह विकेट से और चेन्नई में अपने आखिरी गेम में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 63 रन की शानदार जीत दर्ज करने के बाद महेंद्र सिंह धोनी की टोली आज दिल्ली से विशाखापट्नम में भिड़ने वाली है। ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स से हारें के बाद अपनी पहली जीत को तरस रही है।
कैसी हो सकती विशाखापट्नम की पिच :
विशाखापट्नम का डॉ. वाई.एस.राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए स्टेडियम अपने पहले आईपीएल 2024 खेल की मेजबानी करने के लिए तैयार है और प्रशंसक संतुलित सतह की उम्मीद कर सकते हैं। यह स्थान गेंदबाजी के अनुकूल सतह के लिए प्रसिद्ध है, लेकिन एक ताजा पिच दोनों बल्लेबाजों के लिए भी मददगार होने की उम्मीद है। टीमों से टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने की उम्मीद की जाती है क्योंकि अब तक केवल तीन बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने यहां टी20 मैच जीता है। इस मैदान में पहली पारी का औसत स्कोर 128 है वहीँ दूसरी पारी का 116 है। दिल्ली अब तक यहाँ पर पांच मुकाबले खेले है जिसमे से उन्होंने 2 जीते है और 3 हारे है।
दोनों टीमों के बीच हुए हेड तो हेड गेम का परिणाम :
चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कपिटल्स के बीच अब तक 29 मैच खेले जा चुके है जिसमे चेन्नई ने एक तरफ़ा बढ़त बनाई हुई है। अब तक खेले 29 मैचों में महेंद्र सिंह धोनी की टीम ने 19 मैच जीते है तो वहीँ ऋषभ पंत की दिल्ली ने 10 मैच जीते है।
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित 11
पहले बल्लेबाजी - डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, मिच मार्श, ऋषभ पंत (सी), ट्रिस्टियन स्टब्स, ललित यादव, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार, ए नॉर्टजे
पहले गेंदबाज़ी - डेविड वार्नर, मिच मार्श, ऋषभ पंत (सी), ट्रिस्टियन स्टब्स, ललित यादव, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार, ए नॉर्टजे, खलील अहमद
इम्पैक्ट प्लेयर विकल्प: अभिषेक पोरेल, मुकेश कुमार, विक्की ओस्तवाल, प्रवीण दुबे, ललित यादव
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित 11
पहले बल्लेबाजी: रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी, दीपक चाहर, महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे।
पहले गेंदबाज़ी : रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी, दीपक चाहर, महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान।
इम्पैक्ट प्लेयर विकल्प : मुस्तफिजुर रहमान, शिवम दुबे, शार्दुल ठाकुर, अवनीश राव अरावली, मोइन अली।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।