IPL 2023 : इन खिलाड़ियों ने किया अपनी टीम को निराश, करोड़ों रूपए लेकर भी नहीं कर पाए अच्छा प्रदर्शन
राज एक्सप्रेस। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) अब अपने आखिरी दौर में पहुंच चुका है। लीग स्टेज के सिर्फ पांच मैच और खेले जाने हैं। इस आईपीएल (IPL) में कई युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया, तो वहीं कई बड़े खिलाड़ियों ने अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया। कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिन्हें आईपीएल फ्रेंचाइजी ने करोड़ों रूपए देकर खरीदा, लेकिन वह अपनी टीम के लिए कुछ खास नहीं कर पाए। तो चलिए जानते हैं पांच ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में।
बेन स्टोक्स
इस साल हुई नीलामी में बेन स्टोक्स (Ben Stokes) आईपीएल के तीसरे सबसे महंगे प्लेयर बने थे। चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 16.25 करोड़ रुपए की भारी-भरकम रकम देकर ख़रीदा था। इसका कारण यह था कि वह ऑलराउंड हैं और उन्होंने इंग्लैंड को टी20 विश्वकप में जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। लेकिन इस आईपीएल के 2 मैचों में वह 15 रन ही बना सके और गेंदबाजी में कोई विकेट नहीं ले पाए। इसके बाद वह इंजरी के चलते मैच नहीं खेल सके।
दीपक चाहर
चेन्नई की टीम ने दीपक चाहर (Deepak Chahar) को 14 करोड़ रूपए की बड़ी रकम देकर ख़रीदा था, लेकिन वह इस आईपीएल में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। अब तक खेले गए 7 मैचों में वह महज 7 विकेट ले पाए, इस दौरान उन्होंने 9.45 की इकॉनमी से रन दिए।
लॉकी फर्ग्यूसन
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) को कोलकाता की टीम ने 10 करोड़ रूपए देकर अपनी टीम में शामिल किया था। लेकिन वह भी उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके। इस आईपीएल में वह महज 3 मैच खेले। इस दौरान गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 12 से भी अधिक की इकॉनमी से रन दिए और महज एक विकेट लिया। इसके चलते हुए उन्हें आगे के मैचों में मौका नहीं दिया।
पृथ्वी शॉ
दिल्ली कैपिटल ने पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को 8 करोड़ रूपए देकर रिटेन किया था, लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने इस आईपीएल के 7 मैचों में महज 101 रन बनाए, इस दौरान उनका औसत महज 14.43 का रहा। खास बात यह है कि 101 रन में से भी 54 रन तो उन्होंने एक ही मैच में बनाए। दो मैच में तो वह अपना खाता भी नहीं खोल सके।
जोश हेजलवुड
बेंगलुरु ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) को 7.75 करोड़ रूपए में ख़रीदा था। लेकिन इस आईपीएल में वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। शुरूआती मैच वह चोंट के कारण नहीं खेल पाए। इसके बाद तीन मैचों में मौका मिला तो महज 3 विकेट ही अपने नाम कर पाए। वहीं इस दौरान 8.44 की इकॉनमी से रन दिए। इसके बाद उन्हें अंतिम-11 से बाहर कर दिया गया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।