IPL 2021: पांच माह बाद खिताब की रक्षा करने MI मैदान में, RCB की हालत टाइट

पिच का मिजाज अगर अपने हालिया स्वभाव के अनुरूप रहा तो यह मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के लिए अग्नि परीक्षा से कम नहीं होगा।
आगाज आईपीएल का।
आगाज आईपीएल का।Social Media
Published on
Updated on
4 min read

हाइलाइट्स –

  • पिच से रहना होगा सतर्क

  • स्पिनर्स की रही है मददगार

  • कोहली सुधारना चाहेंगे अपना रिकॉर्ड

राज एक्सप्रेस। मुंबई इंडियंस को दुबई में अपना पांचवा खिताब जीते अभी पांच महीने ही हुए हैं और उसे इंडियन प्रीमियर लीग के ताजा संस्करण में अपने खिताब की रक्षा के लिए उतरना होगा।

भारत में खतरा बरकरार

गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League/IPL/आईपीएल) का पिछला संस्करण कुछ महीनों पहले ही यूनाइटेड अरब अमीरात (UAE/यूएई) यानी संयुक्त अरब अमीरात में संपन्न हुआ था।

अब क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया (बीसीसीआई/BCCI) अर्थात भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईपीएल का 14वां सीजन भारत मे कराने का फैसला किया है।

आयोजन का निर्णय किये जाने तक तो भारत में परिस्थितियां कुछ हद तक माकूल नजर आ रहीं थीं, लेकिन भारत में कोरोना की दूसरी लहर कहर बरपा रही है।

भारत में 4 अप्रैल से रोजाना एक लाख से अधिक कोविड -19 (COVID-19) संबंधी नये मामले दर्ज किए गये हैं। ऐसे में दुनिया में सवाल उठना लाजिमी है कि भारत में आईपीएल का आयोजन कराना कितना जायज है।

चेन्नई की पिच -

कोरोना को छोड़ यदि बात आईपीएल के पहले मैच की करें तो चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच का मिजाज अगर अपने हालिया स्वभाव के अनुरूप रहा तो यह मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के लिए अग्नि परीक्षा से कम नहीं होगा।

स्पिनर्स का दबदबा -

रिकॉर्ड्स के मुताबिक दोनों ही टीमों ने अपना उच्चतम स्कोर अपने घरेलू मैदानों पर बनाया है। चेन्नई की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार रही है। साल 2018 में आईपीएल की शुरुआत के बाद आईपीएल मैचों की मेजबानी करने वाले 11 भारतीय मैदानों में से, एमए चिदंबरम स्टेडियम में स्पिनर्स का औसत (19.52) और इकोनॉमी (6.16) की दर से सर्वश्रेष्ठ रही है।

हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ भारत की टेस्ट सीरीज़ के बाद से इस पिच में काफी बदलाव आया है। ऐसे में दोनों टीमों में तीसरे स्पिनर को शामिल करने की संभावना बलवती है। क्रिकेट एक्सपर्ट्स की राय में आईपीएल के इस सत्र का ओपनिंग मैच रोचक रहेगा।

ये खिलाड़ी नहीं खेलेंगे -

मुंबई इंडियंस की वेबसाइट के अनुसार दक्षिण अफ्रीकी विकेट कीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक टीम के पहले मैच में चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे क्योंकि वह "अनिवार्य सात दिवसीय संगरोध (क्वारंटाइन)" के दौर से गुजर रहे हैं। एडम मिल्ने भी इसी कारण से अनुपलब्ध रहेंगे।

ऐसी संभावना जताई जा रही है कि डी कॉक जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका से एक चार्टर प्लेन से भारत के लिए उड़ान भरी थी, उनकी यात्रा के दौरान प्रवेश और निकास द्वार नियमित हवाई अड्डे से अलग थे तो ऐसे में उन्हें क्वारंटाइन से न गुजरना पड़े और वे पहले मैच के लिए उपलब्ध रहें।

रॉयल चैलेंजर्स के हाल -

देवदत्त पडिक्कल ने कोविड -19 से उबरने के बाद रॉयल चैलेंजर्स टीम में वापसी की है। सलामी बल्लेबाज ने बुधवार को अपने टीम के साथियों के साथ प्रशिक्षण सत्र में सहभागिता की थी। ऐसे में पडिक्कल के पहले मैच में खेलने की संभावना जताई जा रही है। इसके अलावा टीम में एलेन फिन और एडम ज़म्पा की भी कमी रहेगी। इन दोनों की भारत पहुंचने के बाद अभी तक क्वारंटीन अवधि पूरी नहीं हुई है।

संभावित एकादश -

मुंबई इंडियंस - रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (wk), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, जेम्स नीशम, क्रुनाल पांड्या, नाथन कूल्टर-नाइल/जयंत यादव, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, एबी डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद अजहरुद्दीन (wk), डैनियल क्रिश्चियन, वाशिंगटन सुंदर, काइल जैमीसन, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।

टीमों की रणनीति -

ग्लेन मैक्सवेल किस क्रम पर बल्लेबाजी करेंगे? यह अहम सवाल रहेगा, क्योंकि वह पिछले सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए डेथ ओवरों के लिए संघर्षरत थे। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के लिए नंबर 4 पर उन्होंने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

इसे देखते हुए मैक्सवेल को एबी डिविलियर्स से पहले बल्लेबाजी करने भेजा जा सकता है। सनद रहे एबी डिविलियर्स ने पिछले सीजन के दौरान डेथ ओवरों में शानदार प्रदर्शन किया था जबकि बीच के ओवरों में उनका प्रदर्शन उनकी पहचान के अनुरूप नहीं रहा।

कोहली की चिंता -

हाल के वर्षों में, विराट कोहली के स्ट्राइक रेट में स्पिन के खिलाफ काफी गिरावट आई है। साल 2015 से 2017 तक तीन वर्षों में 147.90 की स्ट्राइक रेट 2018 की शुरुआत के बाद से घटकर 117.97 रह गई है। हालांकि कप्तान कोहली ने संकेत दिया है कि वह इस आईपीएल के दौरान ओपनिंग करेंगे।

यदि वो ऐसा करते हैं तो मुंबई एक छोर से बाएं हाथ के स्विंग गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट जबकि दूसरे छोर से क्रुनाल पांड्या या राहुल चाहर में से किसी एक को गेंदबाजी का जिम्मा सौंप सकती है।

जीत/हार का रिकॉर्ड -

मुंबई ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ अपने पिछले 10 में से आठ मैचों में जीत हासिल की है और दो मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इनमें से एक मैच का नतीजा पिछले सीजन में सुपर ओवर के माध्यम से निकला था।

एक और अहम बात यह है कि मुंबई ने आईपीएल के पिछले आठ सीजन में अपना प्रारंभिक मैच हारा है। तीसरी बात एमए चिदंबरम स्टेडियम में विराट कोहली ने सबसे धीमा स्कोर (स्ट्राइक रेट 111.49) किया है।

डिस्क्लेमर – आर्टिकल प्रचलित रिपोर्ट्स पर आधारित है। इसमें शीर्षक-उप शीर्षक और संबंधित अतिरिक्त प्रचलित जानकारी जोड़ी गई हैं। इस आर्टिकल में प्रकाशित तथ्यों की जिम्मेदारी राज एक्सप्रेस की नहीं होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com