राज एक्सप्रेस। रिकॉर्ड चार बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने आईपीएल-13 के 48वें मुकाबले में बुधवार को विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 5 विकेट से हरा दिया। जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट झटके सीजन में 8वीं जीत के साथ मुंबई पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बरकरार है। वहीं, 16 पॉइंट्स के साथ उसने प्ले-ऑफ में अपनी जगह भी पक्की कर ली है। चोटिल रोहित की गैरमौजूदगी में कीरोन पोलार्ड ने टॉस जीता और बैंगलोर को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। बैंगलोर ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 164 रन बनाए। मुंबई ने इस टारगेट को 19.1 ओवर में 5 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया। वहीं, आरसीबी को इतने ही मैचों में 5वीं हार झेलनी पड़ी। टीम 14 अंकों के साथ आईपीएल 2020 पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है।
सूर्य कुमार ने 29 गेंदों पर जड़ा अर्धशतक :
मुंबई के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने सीजन का अपना तीसरा अर्धशतक मात्र 29 गेंदों पर पूरा किया। उन्होंने पेसर डेल स्टेन के पारी के 13वें ओवर में शानदार तीन चौके जड़े। इसके अगले ही ओवर में चहल पर भी एक चौका जड़ा और फिर सिराज के पारी के 16वें ओवर की पहली गेंद पर चौके से अर्धशतक पूरा किया। इसी ओवर में सूर्य ने सिराज पर भी तीन चौके जड़े। मुंबई को क्विंटन डि कॉक और ईशान किशन ने अच्छी शुरुआत दी और 5.2 ओवर में ही 37 रन जोड़ दिए। क्विंटन (18) को पेसर मोहम्मद सिराज ने गुरकीरत सिंह मान के हाथों कैच करा दिया। उन्होंने 19 गेंदों पर 1 छक्का जड़ा। इसके बाद किशन (25) को युजवेंद्र चहल ने क्रिस मॉरिस के हाथों लपकवाया। किशन ने 19 गेंदों पर 3 चौके और 1 छक्का लगा।
पडिक्कल ने जड़ा सीजन का चौथा अर्धशतक :
पेसर जसप्रीत बुमराह की बेहतरीन गेंदबाजी के सामने देवदत्त पडिक्कल (74) को छोड़कर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का कोई बल्लेबाज नहीं टिक सका और विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 164 रन बना सकी। बुमराह ने दमदार प्रदर्शन करते हुए चार ओवर में सिर्फ 14 रन देकर तीन विकेट झटके। मुंबई के कप्तान कायरन पोलार्ड ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया। आरसीबी के लिए पडिक्कल ने 45 गेंद में 12 चौकों और एक छक्के की मदद से 74 रन बनाए। देवदत्त ने सीजन का अपना चौथा अर्धशतक जड़ा। उन्होंने पहले विकेट के लिए जोश फिलीप (33) के साथ 71 रन जोड़े। इसके बाद आरसीबी का मध्यक्रम चरमरा गया और मुंबई के गेंदबाजों ने दबाव बना लिया। युवा ओपनर देवदत्त पडिक्कल ने डीप एक्स्ट्रा कवर पर चौके के साथ शुरुआत की और तीसरे ओवर में क्रुणाल पंड्या को लगातार तीन चौके लगाए। दोनों सलामी बल्लेबाजी ने बिना किसी दबाव के खेलना जारी रखा। फिलीप ने ट्रेंट बोल्ट को पांचवें ओवर में छक्का भी जड़ा। पडिक्कल ने जेम्स पैटिंसन के अगले ओवर में दो चौके लगाए। छठे ओवर में आरसीबी का स्कोर बिना किसी नुकसान के 54 रन था। दोनों ने पहले विकेट के लिए 71 रन जोड़े। दूसरे छोर से हालांकि पडिक्कल ने चाहर को 15वें ओवर में एक छक्का और दो चौके लगाकर 16 रन निकाले। आरसीबी ने मध्यक्रम के चार विकेट जल्दी गंवा दिए। धुरंधर एबी डि विलियर्स (15), शिवम दुबे (2), पडिक्कल और क्रिस मॉरिस (4) के पविलियन लौटने से आरसीबी का स्कोर छह विकेट पर 138 रन हो गया। बैंगलोर के गुरकीरत मान ने 14 रन तेजी में बनाए लेकिन डेथ ओवरों में मुंबई के गेंदबाजों ने हमेशा की तरह उम्दा प्रदर्शन किया। आखिरी पांच ओवर में सिर्फ 35 रन बने। मुंबई के लिए बुमराह के अलावा ट्रेंट बोल्ट, राहुल चाहर और कप्तान कायरन पोलार्ड ने 1-1 विकेट लिया।
जसप्रीत बुमराह का आईपीएल में विकेटों का शतक पूरे, पहले और 100वें शिकार विराट कोहली :
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में कुछ खास नहीं कर सके और मात्र 9 रन बनाकर आउट हो गए। अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में विराट को टीम इंडिया के उनके साथी जसप्रीत बुमराह ने शिकार बनाया। बुमराह के लिए यह विकेट इसलिए भी खास रहा कि इसके साथ ही उन्होंने इस प्रतिष्ठित टी20 लीग में अपने 100 विकेट भी पूरे कर लिए। विराट ही उनका 100वां शिकार बने। खास बात यह भी रही कि विराट ही आईपीएल में उनका पहला विकेट थे। मुंबई के पेसर बुमराह ने 143 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी जिसे विराट हवा में खेल बैठे और तिवारी को आसान सा कैच थमा बैठे। बुमराह ने विराट को आईपीएल में तीसरी बार शिकार बनाया। विराट इस सीजन में अभी तक 3 अर्धशतक जमा चुके हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।