IPL 2020: आईपीएल होगा पुराने समय पर, दो नए नियम होंगे लागू

आईपीएल के 13वें संस्करण को लेकर सोमवार को हुई गवर्निंग काउंसलिंग की बैठक में लिए गए फैसलों पर एक नजर..
IPL 2020: आईपीएल होगा पुराने समय पर, दो नए नियम होंगे लागू
IPL 2020: आईपीएल होगा पुराने समय पर, दो नए नियम होंगे लागूSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। आईपीएल (IPL 2020) के 13वें संस्करण को लेकर सोमवार को हुई गवर्निंग काउंसलिंग की बैठक में फैसला लिया गया कि, आईपीएल का फाइनल मुकाबला 24 मई को मुंबई में खेला जाएगा साथ ही संचालन परिषद द्वारा फैसला किया गया है कि मैच 7:30 बजे के बजाय, नियमित समय 8:00 बजे ही शुरू होगा। बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने जानकारी दी कि, आईपीएल फाइनल अहमदाबाद में नहीं बल्कि मुंबई में ही खेला जाएगा।

गांगुली ने आईपीएल के रात के मैचों के समय में कोई बदलाव ना होने की जानकारी दी, पहले की तरह मैच 8:00 बजे खेले जाएंगे, 7:30 बजे मैच शुरू करने को लेकर चर्चा जरूर हुई, लेकिन इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया।

कनकशन सब्सीट्यूट पर हुआ फैसला

उन्होंने आगे बताया कि, इस बार सिर्फ 5 मैच डबल हेडर होंगे यानी की शाम 4:00 बजे और रात को 8:00 बजे केवल हम पांच मैच ही देखेंगे। इस आईपीएल में फाइनल मुंबई में खेला जाना है। पहली बार ‘कनकशन’ सब्सीट्यूट खिलाड़ी और तीसरा अंपायर नोबॉल (NO Ball) घोषित करेगा, यह निर्णय लिया गया है।

क्या है कनकशन सब्सीट्यूट खिलाड़ी

अगर किसी मुकाबले में खिलाड़ी को बल्लेबाजी या गेंदबाजी के दौरान चोट आ जाती है तो वह मैच से बाहर किया जा सकता है और उसके स्थान पर कोई ओर खिलाड़ी शामिल हो सकता है।

इस निर्णय का बड़ा कारण

इस निर्णय को लेने का सबसे बड़ा कारण यह है कि क्रिकेट में खिलाड़ियों के चोटिल होने में इजाफा हुआ है। पिछले साल टेस्ट क्रिकेट में भी इस नियम को लागू किया गया था। अब मैदानी अंपायर की जगह नोबॉल पर फैसला तीसरा एंपायर ही लेगा।

इससे पहले का यह फैसला भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए मुकाबले में भी लागू किया गया था।

आईपीएल से पहले एक चैरिटी मैच भी होगा

बीसीसीआई ने एक चैरिटी मैच कराने की घोषणा भी की है उन्होंने आईपीएल शुरू होने से पहले अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के बीच एक ऑल स्टार मैच रखने का आयोजन किया है, गांगुली ने इस बारे में जानकारी जानकारी देते हुए बताया कि आईपीएल शुरू होने से 3 दिन पहले आईपीएल ऑल स्टार मैच रखा गया है। यह मैच अहमदाबाद में नहीं होगा, क्योंकि वहां अभी स्टेडियम पूरी तरह तैयार नहीं है, हमने अभी तय नहीं किया है कि चैरिटी किसे दी जाएगी।

एनसीए पर भी बताइए बात

राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी (NCA) को लेकर जब सवाल किया गया तो गांगुली ने कहा कि राहुल द्रविड से चर्चा की गई है और हम एनसीए में आहार विशेषज्ञ और बायोमैकेनिक्स गेंदबाजी कोच की नियुक्ति करने वाले हैं। हम इस नियुक्ति को लेकर विज्ञापन भी देगें।

सीएसई पर भी बोले सौरव गांगुली

सौरव गांगुली ने (CAC) को लेकर बताया है कि बीसीसीआई के सचिव जय शाह इसका जल्द ही आधिकारिक ऐलान करेंगे। सीएसी पर जल्दी बातचीत कर फैसला किया जाएगा और सीएसी जल्दी बनाई जाएगी। सचिव जय शाह इसकी आधिकारिक घोषणा करेंगे। सुलक्षणा नाइक और मदनलाल इसमें होंगे, लेकिन गौतम गंभीर शामिल नहीं होगें।

हार्दिक पांड्या की वापसी में लगेगा वक्त

एनसीए में इलाज करा रहे हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पर सौरव गांगुली ने कहा कि, पांडेय अभी तक फिट नहीं है और उनका एनसीए में इलाज चल रहा है, उन्हें फिट होने में समय लगेगा।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com