राज एक्सप्रेस। गेंदबाजों की धारदार गेंदबाजी की दम पर आईपीएल13 के मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को एकतरफा मैच में 10 विकेट से हरा दिया। यह पहला मौका है जब आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 10 विकेट से हारी है। चेन्नई सुपर किंग्स ने पावरप्ले में ही 5 विकेट गंवाने के बाद सैम करन के अर्थशतक की बदौलत 20 ओवरों में 9 विकेट पर 114 रन बनाए थे। जवाब में मुंबई ने ईशान किशन (नाबाद 68) और क्विंटन डि कॉक (नाबाद 46) की तूफानी बैटिंग के दम पर बेहद आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस की टीम पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। दूसरी ओर, चेन्नई सुपर किंग्स हार के साथ प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो गई है। मुबई के लिए बोल्ट ने चार ओवर के कोटे में एक मेडन सहित 18 रन देकर चार विकेट लिए। आईपीएल में यह बोल्ट का अब तक की सबसे अच्छी गेंदबाजी है। बुमराह और चहर ने दो-दो विकेट लिए। नाथन कुल्टर नाइल ने एक विकेट लिया।
ईशान और डि कॉक की तूफानी बैटिंग :
115 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस ने बेजोड़ शुरुआत की। रोहित की गैरमौजूदगी में ओपनिंग करने उतरे ईशान किशन और क्विंटन डि कॉक शुरू से आक्रामक मूड में दिखे। पहला ओवर करने आए दीपक चाहर को डि कॉक ने दो चौके जड़े तो दूसरे ओवर में जोस हेजलवुड को किशन ने दो चौके ठोके। 5वें ओवर में दीपक को ईशान ने दो चौके और एक छक्का जड़ते हुए मुंबई को 50 रनों के पार पहुंचा दिया। ईशान ने 28 गेंदों में रविंद्र जडेजा को छक्का जड़ते हुए तूफानी हाफ सेंचुरी पूरी की। इन दोनों ने टीम को कोई झटका नहीं लगने दिया और 46 गेंद रहते मैच को मुंबई के पाले में डाल दिया। यह पहला मौका है, जबकि चेन्नै की टीम ने कोई मैच 10 विकेट से गंवाया है। ईशान ने 37 गेंदों में 6 चौके और 5 छक्के जड़े, जबकि डि कॉक ने 37 गेंदें में 5 चौके और दो छक्के उड़ाए।
सैम करन ने बचाई CSK की लाज :
चेन्नई सुपर किंग्स को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड अपने नाम करने की तरफ मोड़ दिया था, लेकिन सैम करन ने अहम समय पर अर्धशतकीय पारी खेल चेन्न्ई की लाज बचा ली। पावर प्ले में ही अपने छह विकेट खो चुकी चेन्नई को करन ने 47 गेंदों पर 52 रन बना 20 ओवरों में नौ विकेट पर 114 रनों के स्कोर तक पहुंचा दिया। करन को ट्रेंट बोल्ट ने पारी की आखिरी गेंद पर बोल्ड किया। वह टीम के 9वें विकेट के तौर पर आउट हुए। अपनी पारी में करन ने चार चौके और दो छक्के लगाए। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मैदान पर आ चुके थे और फाफ डु प्लेसिस (1) भी मैदान पर थे, लेकिन तीसरा ओवर लेकर आए बोल्ट ने डु प्लेसिस को भी सस्ते में पवेलियन भेज दिया। चेन्नई का स्कोर तीन रनों पर चार विकेट था। धोनी के साथ अब थे रविंद्र जडेजा। बोल्ट ने जडेजा को सात रनों के निजी स्कोर से आगे नहीं जाने दिया। कप्तान ने कुछ शॉट्स लगाए। राहुल चहर की गेंद पर उन्होंने छक्का मारा, लेकिन अगली गेंद पर गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर क्विंटन डि कॉक के हाथों में गई। धोनी ने 16 रन बनाए।
करन ताहिर ने की नौवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी :
चाहर ने अपने भाई दीपक चहर का भी शिकार किया। दीपक खाता तक नहीं खोल पाए। इसके बाद करन ने शार्दुल ठाकुर (11) के साथ मिलकर 28 रन जोड़े। और फिर इमरान ताहिर (नाबाद 13) के साथ मिलकर नौवें विकेट के लिए 43 रन जोड़ टीम को 100 के पार पहुंचा तीन बार की विजेता की लाज बचाई। आईपीएल में अब करन और ताहिर के नाम नौवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड जुड़ गया है। आईपीएल में पहली बार चेन्नई लीग राउंड में 8 मैच हारी है। इससे पहले चेन्नई 2010 और 2012 में लीग में 7-7 मैच हारी थी। इस हार के बाद प्ले-ऑफ के लिए चेन्नई का सफर लगभग खत्म हो गया है। उसे अब अपने बचे तीनों मैच जीतने के अलावा बाकी टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना पड़ेगा।
बोल्ट का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन :
ट्रेंट बोल्ट आईपीएल में अब तक 54 विकेट ले चुके हैं। इस मैच में उन्होंने 4 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट लिए, जो कि उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदाबजी प्रदर्शन है। इससे पहले उन्होंने 2015 में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मोहाली में 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट लिए थे।
सबसे जल्दी चार विकेट गंवाने के मामले में चेन्नई दूसरे नंबर पर :
चेन्नई ने 3 रन के अंदर 4 विकेट गंवा दिए थे। सबसे कम स्कोर पर चार विकेट गंवाने के मामले में चेन्नई दूसरे नंबर पर आ गई है। आईपीएल में सबसे कम स्कोर पर 4 विकेट गंवाने का रिकॉर्ड कोच्चि टस्कर्स के नाम है। कोच्चि ने 2011 में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 2 रन के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए थे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।