राज एक्सप्रेस। देश और दुनिया में कोरोना वायरस का कहर हर तरफ फैला हुआ है, इस गंभीर समस्या ने हजारों लोगों की जान भी ले ली है, इसी बीच भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कल से तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू हो रही है। सीरीज से पहले टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए एक बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि वनडे सीरीज के दौरान गेंद को चमकाने के लिए लार का इस्तेमाल नहीं करेंगे। भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) कुछ समय पूर्व चोटिल हो गए थे, जिसके बाद भी टीम में वापसी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप से बचने के लिए हम हर एहतियातन कदम उठाएंगे।
गेंद चमकाने के लिए नहीं करेंगे लार का उपयोग
भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने कहा कि मैच के दौरान गेंद को चमकाने के लिए हम लार का इस्तेमाल ना करें ऐसा विचार है, लेकिन अभी मैं यह नहीं कह सकता कि हमें गेंद को चमकाने के लिए लार का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करेंगे। अगर हमने गेंद नहीं चमकाई तो दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हमारी जमकर पिटाई करेंगे और इसका असर यह होगा कि लोग हमारी आलोचना करेंगे।
इस मुद्दे पर होगी टीम की बैठक
भुवनेश्वर कुमार ने कहा ने कि, इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर आज हमारी टीम साथ मिलकर फैसला करेगी और जो भी निर्देश मिलेंगे उस पर हम काम करेंगे। यह सब स्वास्थ्य विशेषज्ञ पर निर्भर करता है कि वह हमें क्या सलाह देंगे। हमें मिले हर निर्देश का हम पालन करेंगे।
आईपीएल की स्थिति पर नहीं बोले भुवनेश्वर
भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) से आईपीएल को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, इसे लेकर कुछ नहीं कर सकता हूँ, क्योंकि कोरोना वायरस यहां भारत में खतरनाक रूप लेता जा रहा है। हमें सावधानी बरतनी है, हमारे साथ स्वास्थ्य विशेषज्ञों की एक टीम मौजूद है, वह हमें बताती रहेगी कि, हमें क्या कदम उठाने हैं।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।