राज एक्सप्रेस। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच बारिश की बलि चढ़ चुका है। दोपहर 1:30 बजे से शुरू होने वाले इस मैच में टॉस तक नहीं हुआ है, धर्मशाला में खेले जा रहे पहले मुकाबले में पहले से ही मौसम वैज्ञानिकों ने बारिश की आशंका जताई थी और सुबह से ही यहां पर बारिश आती-जाती रही, इसके चलते मैच को अब रद्द कर दिया गया है। सीरीज का दूसरा मुकाबला 15 मार्च को लखनऊ में खेला जाएगा।
आगामी मैच हो सकता है बिना दर्शकों के
कोरोना वायरस की चपेट में आने से काफी लोगों की जान जा चुकी है, इसे लेकर लखनऊ और कोलकाता में होने वाले वनडे मुकाबलों को कोरोना वायरस के खतरे से बचाने के लिए खाली स्टेडियम में खेले जाने की संभावना है। बीसीसीआई के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ऐसा हो सकता है।
खेल मंत्रालय द्वारा कहा गया कि, प्रतियोगिता को स्थगित नहीं किया जा सकता तो भारी संख्या में दर्शकों को बिना आयोजन होना चाहिए। बीसीसीआई को खेल मंत्रालय द्वारा जो निर्देश दिए गए हैं उसमें भीड़ जुटने से बचने की सलाह दी गई है, जिसका उन्हें पालन करना होगा।
कोरोना वायरस दुनिया भर में महामारी के रूप में फैल रहा है, विश्व में कई टूर्नामेंट इसे लेकर रद्द किए जा चुके हैं, भारत में 29 मार्च से होने वाले आईपीएल को भी रद्द किया जा सकता है।
बारिश की बलि चढ़ा मैच
धर्मशाला में हो रहे इस मैच मैं हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा अच्छे इंतजाम किए गए थे, फिर भी बारीश ने रुकने का नाम नहीं लिया और अंत में मैच को रद्द करने का फैसला लिया गया।
मैदान पर छाए रहे दिनभर काले बादल
तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला धर्मशाला में खेला जा रहा है, जिसमें सुबह से ही काले बादल छाए रहे और बारिश ने अपना कहर बरपाया। मैच का टॉस भी नहीं हुआ है। अंत में मैच को रद्द करने का फैसला लिया गया।
मैच के दौरान दिखा कोरोना इफेक्ट
भारत में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए इस मैच में भी कोरोना इफेक्ट देखने को मिला जहां प्रशंसक काफी कम संख्या में नजर आए स्टेडियम में बहुत से स्टैंड खाली पड़े थे।
आपको बता दें कि इस मैच में भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार टीम में वापसी कर रहे थे, यह तीनों चोटिल होने के बाद क्रिकेट से कुछ समय के लिए दूर थे। लेकिन अब इनको बारिश से खराब हुए मैच के बाद दूसरे वनडे में उतरना होगा।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।