हाइलाइट्स –
ओपनिंग में जगह खाली नहीं
दिग्गज लौटेंगे, नवोदित होंगे बाहर?
स्पिनर्स के कारण तेज गेंदबाजों की छुट्टी
राज एक्सप्रेस। भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 5 फरवरी से होना है। मैच दो राज्यों के चार मैदानों पर होंगे। सीरीज का आगाज चेन्नई चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपक) में होगा। शुरुआती दो मैच यहीं खेले जाएंगे। बाद के दो मैच गुजरात के अहमदाबाद में होंगे।
तस्वीरों से संकेत –
भारतीय क्रिकेट टीम ने सोशल मीडिया पर ind vs eng test 2021 सीरीज के लिए टीम इंडिया के अभ्यास सत्र की तस्वीरें शेयर कीं थीं। इसमें पिता बनने की खुशियां बांटकर मैदान पर लौट रहे कप्तान विराट कोहली नजर आ रहे थे।
विराट कोहली अपनी बेटी जिसका नाम पत्नी अनुष्का के साथ मिलकर उन्होंने वामिका रखा है के जन्म के बाद पैटरनिटी लीव एंजॉय कर इंटरनैशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं।
गौरतलब है कि दोनों टीमों को मैच से पहले छह दिन का कड़ा क्वारंटाइन पीरियड बिताने की अनिवार्यता है। दोनों टीमों के मैंबर्स की कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट्स नेगेटिव आई हैं।
शेयर की गई इमेज में तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और टीम इंडिया का कोचिंग स्टाफ नजर आया। इससे कयास लग रहे हैं कि संभवतः ईशांत शर्मा भी चोट से उबरने के बाद वापसी कर सकते हैं। शर्मा चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं गए थे।
तीन नाम तय -
भारतीय टेस्ट टीम में तीन नामों पर शक नहीं किया जा सकता। पिता बन चुके कप्तान कोहली कमान संभालेंगे। ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर सीरीज 2-1 से जीतकर कप्तानी का डंका बजाने वाले अजिंक्य रहाणे मध्यक्रम देखेंगे। जबकि पिछले मैच में उप-कप्तान रहे रोहित शर्मा ओपनिंग कर सकते हैं। मतलब तीन नाम तो तय हैं।
गाबा के नायकों पर चर्चा -
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले महीने गाबा में मिली यादगार जीत के बाद क्रिकेट फैंटेसी वर्ल्ड में इस बात पर डिबेट का दौर है कि कौन कौन खेलेगा। दिग्गजों की वापसी से गाबा की जीत के नायक रहे कुछ प्लेयर्स चेन्नई टेस्ट में नजर न आएं तो अचरज नहीं। विस्तार से पढ़ने के लिए शीर्षक पर क्लिक/स्पर्श करें - डार्लिंग के बाद मोमिनुल से पहले इतने कप्तान हुए बदनाम
फिर.. कौन अंदर, कौन बाहर? -
चेपक स्पिनर्स का मददगार रहा है। ऐसे में यहां स्पिनर्स को तरजीह मिल सकती है। रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल बतौर स्पिनर टीम के चेहरे हैं। संभवतः पटेल को गुजरात के लिए रिजर्व रखा जा सकता है जबकि जडेजा के मुकाबले यादव को मौका दिया जा सकता है।
कौन-कौन, किस कारण? –
नटराजन पहले से बाहर हैं, मयंक अग्रवाल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर और मोहम्मद सिराज भी वेटिंग लिस्ट में रहेंगे।
ओपनिंग/मध्यक्रम –
दरअसल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ओपनिंग में फ्लॉप रहे अग्रवाल के लिए मिडिल ऑर्डर में कप्तान के लौटने के कारण जगह बनाना मुश्किल है। पहले टेस्ट में रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी में बदलाव का कप्तान कोहली का प्रयोग लोगों को अचंभित ही करेगा और वे शायद ही ऐसा करें।
वॉशिंगटन सुंदर पर संशय -
गाबा टेस्ट में अनफिट अश्विन के स्थान पर वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिला था। अब अश्विन फिट हैं और कुलदीप बतौर स्पिनर टीम का चेहरा हैं तो सुंदर का फाइनल टीम के लिए मुकाबला कुलदीप से ही रहने वाला है। इसमें लेफ्ट-राइट आर्म स्पिनर्स कॉम्बिनेशन अड़ंगा डालेगा।
फास्ट बॉलिंग डिपार्टमेंट -
स्पिनर्स की मददगार चेन्नई की पिच पर तेज गेंदबाजों को टीम से बाहर होना पड़ेगा। ऐसे में चोटिल ईशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह यदि वापसी करते हैं तो शार्दूल ठाकुर और मोहम्मद सिराज का पत्ता कटना तय है। नटराजन पहले से बाहर हैं।
नटराजन को जगह नहीं –
गाबा टेस्ट में डेब्यू करने वाले टी. नटराजन को पहले दो टेस्ट मैचों के लिए घोषित भारतीय टीम में स्थान नहीं मिला है। ऐसे में मैच चेन्नई में होने के कारण अश्विन बतौर ऑलराउंडर फाइनल इलेवन का हिस्सा रह सकते हैं। पहले उम्मीद जताई जा रही थी की वे पहले टेस्ट में खेलते नजर आ सकते हैं।
इन 18 में चुनेंगे 11 –
विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, ऋषभ पंत, रिद्धिमान साहा, केएल राहुल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर। विस्तार से पढ़ने के लिए शीर्षक पर क्लिक/स्पर्श करें -
संभावित एकादश –
विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल, वाशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा।
अधिक पढ़ने के लिए शीर्षक को स्पर्श/क्लिक करें –
ब्रॉड ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले सातवें बॉलर
कोरोना के बीच क्रिकेट खेलने इंग्लैंड ने कितना कुछ बदल डाला?
नया नियम : पाकिस्तानी रिकॉर्ड तोड़ने ICC से लेनी होगी इजाजत!
डिस्क्लेमर – आर्टिकल उपलब्ध आंकड़ों की संभावनाओं पर आधारित है। इसमें शीर्षक-उप शीर्षक और संबंधित अतिरिक्त प्रचलित जानकारी जोड़ी गई हैं। इस आर्टिकल में प्रकाशित तथ्यों की जिम्मेदारी राज एक्सप्रेस की नहीं होगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।