राज एक्सप्रेस। कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के इस दौर में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय ऑनलाइन निशानेबाजी चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया था, जिसमें भारतीय निशानेबाजों ने बुधवार को शानदार प्रदर्शन दिखाया। इस अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन निशानेबाजी चैंपियनशिप में भारत के अनुभवी खिलाड़ी अमनप्रीत सिंह, मनु भाकर और मेघना सज्जनार भी शामिल थीं।
इस प्रतियोगिता में ऑस्ट्रिया के मार्टिन स्ट्रेम्फल ने 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में 632.5 अंक से पहला स्थान प्राप्त किया।
भारत के खिलाड़ियों ने दिखाया जौहर
10 मीटर रेंज में भारत की मेघना सज्जनार को 630.5 अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त हुआ, वहीं फ्रांस के इटिएने गर्मोंड को 629.4 अंकों के साथ तीसरा स्थान मिला।
भारत की ओर से दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी दिव्यांश सिंह पवार को चौथे स्थान पर रहकर ही अपने आप को संतुष्ट करना पड़ा। उन्होंने 627.8 अंकों के साथ चौथा स्थान प्राप्त किया था। वहीं 10 मीटर एयर राइफल पिस्टल स्पर्धा में अमनप्रीत सिंह शीर्ष पर रहे, जबकि आशीष डबास दूसरे और टोक्यो ओलंपिक का कोटा हासिल कर चुकी मनु भाकर तीसरे स्थान पर रहीं।हंगरी की वेरोनिका मेजर ने चौथा स्थान प्राप्त किया है।
आपको बता दें कि इस अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में 7 देशों से करीब 50 निशानेबाजों ने हिस्सा लिया था। इस प्रतियोगिता को पूर्व भारतीय निशानेबाज शिमोन शरीफ द्वारा आयोजित करवाया गया था।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।