भारतीय पहलवानो ने जीते तीन पदक, पुनिया चूके
हाइलाइट्स :
एशियन गेम्स 2023।
सोनम मलिक, अमन सहरावत और किरण बिश्नोई ने कुश्ती में अपने-अपने वर्ग में कांस्य पदक जीते।
बजरंग पुनिया जापान के कैकी यामागुची से कांस्य पदक मुकाबले में हार गए।
हांगझोउ। टोक्यो ओलंपियन सोनम मलिक, एशियाई चैंपियन अमन सहरावत और किरण बिश्नोई ने कुश्ती में अपने-अपने वर्ग में कांस्य पदक जीते मगर फ्रीस्टाइल पहलवान बजरंग पुनिया 65 किग्रा कुश्ती वर्ग में जापान के कैकी यामागुची से कांस्य पदक मुकाबले में हार गए। आज जीते गए तीन पदकों के साथ एशियन गेम्स 2023 में रेसलिंग मेडल टैली में पदकों की संख्या बढ़कर पांच (सभी कांस्य पदक) हो गई है। भारतीय पहलवान सोनम मलिक ने महिलाओं के फ्रीस्टाइल 62 किग्रा मुकाबले में चीन की लोंग जिया को हराकर कांस्य पदक जीता। 21 वर्षीय सोनम मलिक अंडर-20 विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता भी रह चुकी हैं। सेमीफाइनल में मुन ह्योंगयोंग से हारने से पहले सोनम ने नेपाल की सुशीला चंद और मंगोलिया की नोएर्न सोउर्न के खिलाफ जीत हासिल की थी।
बजरंग पुनिया ने 65 किग्रा में अपने पहले दो मुकाबलों में एक भी अंक गंवाए बिना अपने खिताब को डिफेंड करने के अभियान की अच्छी शुरुआत की थी। टोक्यो 2020 के कांस्य पदक विजेता ने क्वार्टरफाइनल में बहरीन के अलीबेग सैगिडगुसेन अलीबेगोव पर 4-0 से जीत से पहले अपने राउंड ऑफ 16 मुकाबले में तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर फिलीपींस के रोनिल टुबोग को हराया था। पुनिया सेमीफाइनल में पूर्व विश्व चैंपियन और मौजूदा एशियाई चैंपियन ईरान के रहमान अमौजादखलीली से भिड़े, जहां वह 8-1 से हार गए। इसके बाद भारतीय पहलवान कांस्य पदक मुकाबले में कैकी यामागुची से हारकर बाहर हो गए। 2018 एशियन गेम्स में पुनिया पुरुषों की फ्रीस्टाइल 68 किग्रा चैंपियन थे। उन्होंने 2014 संस्करण में 61 किग्रा वर्ग में रजत पदक भी जीता था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।