नई दिल्ली। भारतीय सीनियर महिला फुटबॉल टीम मैत्री मैच में शक्तिशाली मिस्र से भिड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है, जो बुधवार को जॉर्डन के जरका स्थित प्रिंस मोहम्मद स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम इसके बाद नौ अप्रैल को मेजबान जॉर्डन से भिड़ेगी।
टीम के मुख्य कोच थॉमस डेनरबी ने मंगलवार को एक बयान में कहा, ''ब्रेक के बाद अच्छा प्रदर्शन करना टीम के लिए महत्वपूर्ण होगा। यह मिस्र के खिलाफ एक अच्छा मैच सुनिश्चित करेगा। सभी लड़कियां एक बार फिर से पिच पर लौटने के लिए तैयार महसूस कर रही हैं। हम अपने सभी विपक्षियों का बहुत सम्मान करते हैं, लेकिन यह किसी भी खेल के लिए हमारे दृष्टिकोण को नहीं बदलता है। हम हमेशा अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं और जीत के लिए खेलना चाहते हैं।"
इस बीच टीम की कप्तान एवं सेंटर-बैक आशालता देवी का मानना है कि वह एक साथ अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिए उत्साहित हैं। उन्होंने बताया कि गोवा में एक कम अवधि के शिविर ने टीम को मिस्र और जॉर्डन के खिलाफ मैचों के लिए प्रशिक्षित करने में मदद की है।
उन्होंने कहा, ''छोटे से ब्रेक के बाद एक बार फिर नेशनल जर्सी में वापस आकर बहुत अच्छा लग रहा है। हम सब उत्साहित हैं और मैदान पर उतरने के लिए तैयार हैं। गोवा में हमारा अच्छा शिविर रहा है और इससे हमें दो मैत्री मैच खेलने से पहले खुद का आकलन करने में मदद मिली है। हम अच्छे की उम्मीद करते हैं।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।