T20 World Cup: भारतीय टीम ने जीता पहला अनाधिकारिक अभ्यास मैच
T20 World Cup: भारतीय टीम ने जीता पहला अनाधिकारिक अभ्यास मैचSocial Media

T20 World Cup : भारतीय टीम ने जीता पहला अनाधिकारिक अभ्यास मैच

भारत ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 से पूर्व आयोजित अभ्यास मैच में सोमवार को पश्चिम ऑस्ट्रेलिया (वाका) एकादश को 13 रन से मात दी।
Published on

पर्थ। भारत ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 से पूर्व आयोजित अभ्यास मैच में सोमवार को सूर्यकुमार यादव (52) के अर्धशतक और अर्शदीप सिंह (6/3) की शानदार गेंदबाजी से पश्चिम ऑस्ट्रेलिया (वाका) एकादश को 13 रन से मात दी। पर्थ में पिछले तीन दिनों से अभ्यास कर रही भारतीय टीम ने 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाये, जिसके जवाब में वाका एकादश 145 रन ही बना सकी।

भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। कप्तान रोहित शर्मा (03) के साथ ऋषभ पंत (07) पारी की शुरुआत करने उतरे। सूर्यकुमार यादव ने भारत के लिए 35 गेंदों पर सर्वाधिक 52 रन बनाये। इसके अलावा हार्दिक पांड्या ने 20 गेंदो पर 27 रन बनाये, जबकि दीपक हुड्डा ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 22 (14) रन का योगदान दिया। जब सूर्यकुमार विकेट पर आये तब भारत पावरप्ले में 28 रन पर दो विकेट गंवा चुका था, लेकिन उन्होंने 18वें ओवर में आउट होने से पहले टीम को 129/5 के स्कोर तक पहुंचा दिया। उनका विकेट गिरने के बाद भारत ने अगली 16 गेंदों पर 29 रन जोड़कर वाका एकादश के सामने 159 रन का लक्ष्य रखा।

वाका एकादश ने इस लक्ष्य का पीछा करते हुए महज 12 रन पर चार विकेट गंवा दिए। अर्शदीप ने निक हॉबसन और ऐरन हार्डी का विकेट लिया, जबकि भुवनेश्वर कुमार ने डार्सी शॉर्ट और ऐश्टन टर्नर को आउट किया। विकेटकीपर बल्लेबाज कैमरन बैनक्रॉफ्ट (22) ऑस्ट्रेलिया की पारी को संभाल रहे थे, लेकिन युजवेंद्र चहल ने उन्हें बोल्ड किया। सै फैनिंग (59) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत वाका एकादश 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 145 रन बना सकी।

अर्शदीप ने भारत के लिये सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए तीन ओवर में केवल छह रन देकर तीन विकेट लिये। भुवनेश्वर (चार ओवर, 26 रन) और चहल (चार ओवर, 15 रन) ने दो-दो विकेट लिये। हर्षल पटेल ने एक विकेट लिया लेकिन वह चार ओवर में 49 रन देकर महंगे साबित हुए। भारत का अगला अभ्यास मैच 13 अक्टूबर को इसी टीम के साथ होगा। इसके बाद रोहित शर्मा की टीम टी20 विश्व कप के आधिकारिक अभ्यास मैचों में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड का सामना करने के लिये ब्रिस्बेन रवाना होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com