एशियाई खेलों में भाग लेगी भारतीय फुटबॉल टीम

केन्द्रीय खेल मंत्रालय ने ‘नियमों में ढील देते हुए’ भारत की पुरुष और महिला फुटबॉल टीम को चीन के हांग्झोउ में 23 सितंबर से होने वाले एशियाई खेलों में भेजने का निर्णय लिया है।
एशियाई खेलों में भाग लेगी भारतीय फुटबॉल टीम
एशियाई खेलों में भाग लेगी भारतीय फुटबॉल टीमSocial Media
Published on
2 min read

हाइलाइट्स :

  • केन्द्रीय खेल मंत्रालय ने भारत की पुरुष और महिला फुटबॉल टीम को एशियाई खेलों में भेजने का निर्णय लिया है।

  • एशियाई खेलों में जाने के लिए एशियाई रैंकिंग के शीर्ष आठ में होना ज़रूरी है।

  • अनुराग ठाकुर ने कहा राष्ट्रीय फुटबॉल टीमो का खेलों में प्रदर्शन अच्छा रहा, इसलिए उन्हें नियमों में ढील देते हुए एशियाई खेलों में भेजने का निर्णय लिया।

नई दिल्ली। केन्द्रीय खेल मंत्रालय ने ‘नियमों में ढील देते हुए’ भारत की पुरुष और महिला फुटबॉल टीम को चीन के हांग्झोउ में 23 सितंबर से होने वाले एशियाई खेलों में भेजने का निर्णय लिया है। खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने इसकी जानकारी देते हुए बुधवार को ट्वीट किया, “ भारतीय फुटबॉल प्रेमियों के लिये अच्छी खबर! हमारी पुरुष और महिला दोनों राष्ट्रीय फुटबॉल टीमें आगामी एशियाई खेलों में भाग लेने के लिये तैयार हैं। भारत सरकार के युवा मामले और खेल मंत्रालय ने उन दोनों टीमों की भागीदारी को सुविधाजनक बनाने के लिये नियमों में ढील देने का निर्णय लिया है। ”

उल्लेखनीय है कि खेल मंत्रालय के नियमों के अनुसार, किसी भी भारतीय टीम या खिलाड़ी को एशियाई खेलों में जाने के लिए एशियाई रैंकिंग के शीर्ष आठ में होना ज़रूरी है। चूंकी भारत की फुटबॉल टीमें इस शर्त को पूरी नहीं करतीं, भारत सरकार ने उन्हें एशियाई खेलों में जाने की मंजूरी नहीं दी थी। भारतीय पुरुष टीम इस शर्त के कारण 2018 एशियाई खेलों में भी हिस्सा नहीं ले सकी थी, लेकिन बीते कुछ महीनों में टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा है और वह इस साल ट्राई-नेशन टूर्नामेंट, इंटरकॉन्टिनेंटल कप और सैफ चैंपियनशिप सहित तीन खिताब जीतने के अलावा फीफा रैंकिंग के शीर्ष 100 में भी पहुंच गयी है। ठाकुर ने ट्वीट किया, “ हाल के दिनों में उनके प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए मंत्रालय ने छूट देने का फैसला किया है। मुझे यकीन है कि वे एशियाई खेलों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे और हमारे देश को गौरवान्वित करेंगे। ”

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com