हाइलाइट्स :
फीफा विश्व कप क्वालीफायर 2024।
भारत और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला।
जैकसन सिंह और अनवर अली की भारतीय फुटबॉल टीम में वापसी।
22 मार्च के मैच के बाद भारत 26 मार्च को गुवाहाटी के इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में चौथे मैच के दिन फिर से अफगानिस्तान से भिड़ेगा।
आभा (सऊदी अरब)। जैकसन सिंह और अनवर अली की वापसी से उत्साहित भारतीय फुटबॉल टीम शुक्रवार को फीफा विश्व कप क्वालीफायर के मुकाबले में एक नया अध्याय लिखने के लिए अफगानिस्तान से भिड़ेगी। एएफसी एशियन कप कतर 2023 में निराशाजनक अभियान के बाद भारतीय टीम इस विश्वकप क्वालीफायर से अपने अंकों की संख्या को बढ़ाने की उम्मीद से उतरेगा। तीन अंक भारत को फीफा विश्व कप क्वालीफायर के तीसरे दौर में जगह बनाने के कभी न हासिल हुए और दूरगामी सपने के करीब ले जा सकते हैं।
शुक्रवार के मैच के बाद भारत 26 मार्च को गुवाहाटी के इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में चौथे मैच के दिन फिर से अफगानिस्तान से भिड़ेगा। अफगानिस्तान अब तक अपने दोनों मैच कतर से 1-8 से और कुवैत से 0-4 से बड़े अंतर से हार चुका है। भारत इन मुकाबलों से सभी छह अंक हासिल करने का प्रयास करेगा। मुकाबले को लेकर सुनील छेत्री ने कहा कि हम यहां सऊदी अरब के ठीक कोने में हैं और हम वास्तव में हैं एशियाई कप में जो हुआ उसके बाद वापसी करनी होगी। यह आसान नहीं होगा। हमें आगे बढ़ना होगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।