बालासोर पीड़ितों को 20 लाख रूपये दान करेगी भारतीय फुटबॉल टीम
बालासोर पीड़ितों को 20 लाख रूपये दान करेगी भारतीय फुटबॉल टीमSocial Media

बालासोर पीड़ितों को 20 लाख रूपये दान करेगी भारतीय फुटबॉल टीम

भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम इस महीने की शुरुआत में हुई बालासोर ट्रेन दुर्घटना के प्रभावित परिवारों के राहत और पुनर्वास कार्य के लिए 20 लाख रुपये दान करेगी।
Published on

भुवनेश्वर। भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम इस महीने की शुरुआत में हुई बालासोर ट्रेन दुर्घटना के प्रभावित परिवारों के राहत और पुनर्वास कार्य के लिए 20 लाख रुपये दान करेगी। भारत ने कप्तान सुनील छेत्री के 87वें अंतरराष्ट्रीय गोल और लल्लियांजुआला छांगटे के गोल की बदौलत रविवार रात कलिंगा स्टेडियम में इंटरकॉन्टिनेंटल कप के फाइनल में लेबनान को 2-0 से हरा दिया। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस उपलब्धि पर भारतीय फुटबाल टीम को एक करोड़ रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की। फुटबाल टीम ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि वे 20 लाख रुपये बालासोर ट्रेन दुर्घटना के पीड़ितों के लिये दान करेंगे।

भारतीय फुटबॉल ने ट्वीट किया, “हम अपनी जीत के लिये टीम को नकद पुरस्कार देने के लिये ओडिशा सरकार के आभारी हैं। ड्रेसिंग रूम द्वारा एक त्वरित और सामूहिक निर्णय के रूप में हमने इस महीने की शुरुआत में राज्य में हुई दुर्भाग्यपूर्ण ट्रेन दुर्घटना के प्रभावित परिवारों के राहत और पुनर्वास कार्य के लिये उस धनराशि में से 20 लाख रुपये दान करने का फैसला किया है।” ट्वीट में कहा गया, “जो जन हानि हुई है, उसकी भरपाई कोई नहीं कर सकता, लेकिन हम आशा करते हैं कि यह परिवारों को मुश्किल समय से निपटने में मदद करने में अपनी छोटी भूमिका निभाएगा।”

इसी बीच, अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के अध्यक्ष कल्याण चौबे ने इंटरकॉन्टिनेंटल कप की सफल मेजबानी के लिये ओडिशा सरकार को धन्यवाद दिया। अध्यक्ष ने कहा, “हमारे पास आयोजन के लिये इससे बेहतर स्थान नहीं हो सकता था और हीरो इंटरकॉन्टिनेंटल कप का बेहतर अंत हो सकता था। मैं भाग लेने वाली टीमों को सभी समर्थन और आतिथ्य प्रदान करने और एक शानदार टूर्नामेंट की मेजबानी करने के लिये ओडिशा सरकार को धन्यवाद देता हूं।” मुख्यमंत्री पटनायक ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि इंटरकॉन्टिनेंटल कप की मेजबानी करना राज्य के लिये गर्व की बात है। श्री पटनायक ने कहा, “इस प्रतिष्ठित इंटरकॉन्टिनेंटल कप की मेजबानी करना हमारे राज्य के लिये बहुत गर्व की बात है। कड़े मुकाबले में भारत की जीत पर बधाई। हमारा इरादा ओडिशा में कई और फुटबॉल कार्यक्रम आयोजित करना और ओडिशा और भारत में खेल के विकास का समर्थन करना है।”

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com