गार्डनर, हैरिस के आगे भारतीय गेंदबाज पस्त
मुंबई। ऑस्ट्रेलिया ने एशली गार्डनर (66 नाबाद) और ग्रेस हैरिस (64 नाबाद) के विस्फोटक अर्द्धशतकों की बदौलत भारत के सामने चौथे महिला टी20 में मंगलवार को 197 रन का विशाल लक्ष्य रखा। ऑस्ट्रेलिया के चार विकेट 67 रन पर गिरने के बाद गार्डनर-हैरिस की जोड़ी ने 62 गेंदों पर 129 रन की विस्फोटक साझेदारी की और अपनी टीम को मज़बूत स्कोर तक पहुंचा दिया।भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करते हुए बेथ मूनी और फीबी लिचफील्ड को छोटे स्कोरों पर आउट कर दिया। हरमनप्रीत कौर की टीम ने शुरुआती ओवरों में कसी हुई गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया। ऑस्ट्रेलिया ने 10 ओवर में सिर्फ 67 रन जोड़कर ताहलिया मैकग्रा (26) और एलिसे पेरी (18) के विकेट भी गंवा दिये, लेकिन हैरिस के विकेट पर आते ही उनकी पारी की रफ्तार बदल गयी।
पारी के 10वें ओवर में बल्लेबाजी करने उतरीं हैरिस ने चौके से अपना खाता खोलते हुए 35 गेंदों पर छह चौकों और चार छक्कों के साथ 64 रन बनाये, जबकि गार्डनर ने 32 गेंदों पर 11 चौके और एक छक्का लगाकर 66 रन की नाबाद पारी खेली। इस जोड़ी की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी पांच ओवरों में 67 रन जोड़ते हुए 196/4 का स्कोर खड़ा कर दिया। भारत के लिये अंजली सरवान, दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा और देविका वैद्या ने एक-एक विकेट लिया। रेणुका सिंह ने चार ओवर में सिर्फ 33 रन देकर भारत के लिये सबसे किफायती गेंदबाजी की, हालांकि उन्हें कोई विकेट हासिल नहीं हुआ। दीप्ति चार ओवर में 46 रन देकर सबसे महंगी गेंदबाज साबित हुईं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।