भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, त्रिपाठी करेंगे पदार्पण
पुणे। भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में गुरुवार को टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पांड्या ने बताया कि मध्यक्रम के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी इस मैच में अपना अंतरराष्ट्रीय पदार्पण करेंगे। बुखार के कारण पहले टी20 से बाहर रहने वाले अर्शदीप सिंह ने भी टीम में वापसी कर ली है। पांड्या ने टॉस के बाद कहा, "पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं। सोचा था कि बाद में ओस गिर सकती है, और विकेट अच्छा दिखता है और बदलना नहीं चाहिये। मुझे नहीं पता था कि (पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों का यहां बेहतर रिकॉर्ड है)। हमने पहले टी20 में जिस तरह से गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण किया उससे खुश हूं। वानखेड़े में 160 रन का बचाव करने के लिये गेंदबाजों ने शानदार काम किया। त्रिपाठी पदार्पण करेंगे। हर्षल (पटेल) की जगह अर्शदीप वापस आये हैं।"
श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने कहा, "आंकड़े बताते हैं कि पहले बल्लेबाजी करना बेहतर होता है। हमने बल्लेबाजी ही चुनी होती। शीर्ष क्रम के लिये प्रदर्शन करना महत्वपूर्ण है। मुझे लगता है कि खिलाड़ी इस खेल में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।"
भारतीय एकादश : ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शिवम मावी, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।
श्रीलंका एकादश : पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनन्जय डी सिल्वा, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दसुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश तीक्षणा, कसुन रजिता, दिलशान मदुशंका।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।