भारत ने आयरलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी
भारत ने आयरलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनीSocial Media

Women's T20 World Cup : भारत ने आयरलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी

भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने आयरलैंड के खिलाफ महिला टी20 विश्व कप 2023 के ग्रुप-बी मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
Published on

गेकेबेरा। भारत (India) की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने आयरलैंड (Ireland) के खिलाफ महिला टी20 विश्व कप 2023 (Women's T20 World Cup 2023) के ग्रुप-बी मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हरमनप्रीत ने टॉस के बाद कहा, “हम पहले बल्लेबाजी करने जा रहे हैं। सख्त और सूखी सतह दिखती है। हममें से कई लोगों ने इतने रन नहीं बनाये हैं, हमें खुलकर खेलने की जरूरत है। राधा (यादव) की जगह देविका (वैद्या) खेल रही है। यह (150 टी20 मैच खेलना) बहुत मायने रखता है, मुझे अपने साथियों से एक भावनात्मक संदेश मिला है। बीसीसीआई और आईसीसी की बदौलत हम इतने सारे मैच खेल सके है।”

आयरलैंड (Ireland) की कप्तान लौरा डेलानी ने कहा, “हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। योजनाओं पर टिके रहने की जरूरत है। इस मैच में शायद भारत पर दबाव है। खिलाड़ियों ने अपनी झलक दिखा दी है कि वे इस चरण में क्या करने में सक्षम हैं। आज के मैच में जॉर्जीना डेम्पसे की जगह जेन मैगुइरे ने ली है।

भारतीय एकादश :

स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), देविका वैद्या, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, शिखा पांडे, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका ठाकुर सिंह।

आयरलैंड एकादश :

एमी हंटर, गेबी लुईस, ओर्ला प्रेंडरगैस्ट, आइमर रिचर्डसन, लुईस लिटिल, लॉरा डेलनी (कप्तान), अर्लीन केली, मैरी वाल्ड्रॉन (विकेटकीपर), लिआह पॉल, कारा मरे, जॉर्जीना डेम्पसे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com