दूसरे सुपर ओवर में भारत ने अफगानिस्तान को हराकर सीरीज जीत

सुपरओवर में दोनों टीमों की ओर एक-एक विकेट पर 16-16 रन बनाये गये और यह भी टाई रहा। इसके बाद दूसरे सुपर ओवर में भारत ने अफगानिस्तान को हराकर टी-20 श्रृंखला 3-0 से जीत ली।
दूसरे सुपर ओवर में भारत ने अफगानिस्तान को हराकर सीरीज जीत
दूसरे सुपर ओवर में भारत ने अफगानिस्तान को हराकर सीरीज जीतSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स :

  • टी-20 सीरीज 2024।

  • भारत और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला।

  • रोहित शर्मा ने खेली की तूफानी शतकीय पारी।

  • भारत ने अफगानिस्तान को सुपरओवर में हराया।

बेंगलुरु। गुलबदीन नईब के नाबाद 55 रनों की पारी रहमानउल्लाह गुरबाज 50 रन और कप्तान इब्राहिम जदरान 50 रनों की अर्धशतकीय पारी रोहित शर्मा की शतकीय पारी पर रही भारी और अफगानिस्ता ने आज यहां खेले गये तीसरे टी-20 मैच में 212 बनाकर रोमांचक मुकाबले को टाई करा दिया। सुपरओवर में दोनों टीमों की ओर एक-एक विकेट पर 16-16 रन बनाये गये और यह भी टाई रहा। इसके बाद दूसरे सुपर ओवर में भारत ने अफगानिस्तान को हराकर टी-20 श्रृंखला 3-0 से जीत ली।

213 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज रहमानउल्लाह गुरबाज और कप्तान इब्राहिम जदरान ने पहले विकेट के लिय 93 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को मजबूत शुरुआत दी। गुरबाज ने तीन चौके और चार छक्कों की मदद से 32 गेंदों में 50 रन बनाये। वहीं जदरान ने चार चौकों और एक छक्के की मदद से 41 गेंदों में 50 रन की पारी खेली। इसके बाद अफगानिस्तान का कोई भी बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल सका। मोहम्मद नबी 32 रन और करीम जनत दो रन नजीबउल्लाह जदरान पांच रन और अज़मतउल्लाह उमरजई शून्य पर आउट हुये। गुलबदीन नईब ने नाबाद 55 रन की पारी खेली और शराफउद्दीन अशरफ पांच रन बनाकर नाबाद रहे। अफगानिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 212 बनाकर मुकाबला टाई करा दिया। भारत की ओर से वॉशिंगटन सुंदर ने तीन विकेट लिये। आवेश खान और कुलदीप यादव ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा फार्म में लौटते हुए नाबाद 121 रनों की शतकीय और रिंकू सिंह की 57 रन की अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारत ने तीसरे टी-20 मुकाबले में बुधवार को अफगानिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट के नुकसान पर 212 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेेहद खराब रही और उसने 22 के स्कोर पर अपने चार शीर्ष बल्लेेबाजों के विकेट गंवा दिये। यशस्वी जायसवाल चार रन, विराट कोहली शून्य, शिवम दुबे एक रन और संजू सैमसन शून्य पर पवेलिय लौट गये।

ऐसी परिस्थिति में अनुभवी कप्तान रोहित शर्मा ने ना केवल रिंकू सिंह के साथ पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने पांचवें विकेट लिये तूफानी अंदाज में रिकार्ड 190 रन जोड़े। रोहित शर्मा ने 11 चौके और आठ छक्कों की मदद से 69 गेंदों में नाबाद 121 रन बनाये। वहीं रिंकू सिंह ने दो चौके और छह छक्कों की मदद से 39 गेंदों में नाबाद 69 रनों की पारी खेली। भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में 212 का विशाल स्कोर खड़ा किया है। अफगानिस्तान की ओर से फरीद अहमद ने तीन विकेट लिये। अजमतउल्लाह उमरजई ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com