पेरू पैरा-बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय में भारत ने जीते छह स्वर्ण
लिमा। विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता सुकांत कदम (Sukant Kadam) की अगुवाई में भारत ने पेरू पैरा-बैडमिंटन अंतरराष्ट्रीय 2022 (Peru Para-Badminton International 2022) में छह स्वर्ण, एक रजत और सात कांस्य सहित कुल 14 पदक जीतकर अपना अभियान समाप्त किया। कदम ने पुरुष एसएल4 श्रेणी के फाइनल में सिंगापुर के ची ह्योंग एंग को 21-14, 21-15 से हराकर स्वर्ण पदक जीता, जबकि नेहल गुप्ता ने पुरुष एसएल3 फाइनल में फ्रांस के मैथ्यू थॉमस को 21-16, 21-14 से मात दी है। कदम ने जीत के बाद कहा,“ मैं परिणाम से वास्तव में बहुत खुश हूं। मैं कड़ी ट्रेनिंग कर रहा हूं। मेरा साल अच्छा रहा है और मुझे उम्मीद है कि अगले साल भी इसी तरह की निरंतरता बनी रहेगी। ”
महिला वर्ग में नित्या श्री सुमति सिवन और मनदीप कौर (Nitya Sri Sumati Sivan and Mandeep Kaur) ने एसएच6 और एसएल3 एकल वर्ग में खिताब जीते। नित्या ने जहां मेजबान पेरू की गिउलियाना पोवेदा फ्लोरेस को 21-6, 21-13 से हराया, वहीं मनदीप ने यूक्रेन की ओक्साना कोजिना को 21-11, 21-11 से मात दी। नेहाल और ब्रेनो जोहान (एसएल3-एसएल4) की पुरुष युगल जोड़ी ने रेनजो डिकेज बांस मोरालेस और पेड्रो पाब्लो डी विनेता की पेरू जोड़ी को 21-16 21-13 से हराकर सोना जीता। दूसरी ओर, पारुल परमार और वैशाली नीलेश पटेल (एसएल3-एसयू5) की महिला युगल जोड़ी ने पेरू की केली एडिथ एरी एस्क्लांते और मनदीप को 21-17 21-19 से हराया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।