भारत ने पैरा तीरंदाजी विश्व रैंकिंग टूर्नामेंट में जीता स्वर्ण और रजत पदक

भारत के रिकर्व पैरा तीरंदाज हरविंदर सिंह और पूजा ने दुबई में आयोजित सातवें फाजा पैरा तीरंदाजी विश्व रैंकिंग टूर्नामेंट में अपने एकल इवेंट में खराब प्रदर्शन की भरपाई भारत के लिए स्वर्ण पदक जीत कर की है
भारत ने पैरा तीरंदाजी विश्व रैंकिंग टूर्नामेंट में जीता स्वर्ण और रजत पदक
भारत ने पैरा तीरंदाजी विश्व रैंकिंग टूर्नामेंट में जीता स्वर्ण और रजत पदकSocial Media
Published on
Updated on
1 min read

राज एक्सप्रेस। भारत के रिकर्व पैरा तीरंदाज हरविंदर सिंह और पूजा ने दुबई में आयोजित सातवें फाजा पैरा तीरंदाजी विश्व रैंकिंग टूर्नामेंट में अपने एकल इवेंट में खराब प्रदर्शन की भरपाई भारत के लिए स्वर्ण पदक जीत कर की है। हरविंदर और पूजा ने गुरुवार को टूर्नामेंट के रिकर्व ओपन मिक्सड टीम इवेंट में स्वर्ण पदक जीता। हरविंदर और पूजा ने सही मौसम का फायदा उठाया और 32-33-32 और 30 के निशाने की बदौलत तुर्की के मर्व नूर एरोग्लू और सादिक सेवास (37-30-35-29) को पराजित कर पदक अपने नाम किया।

इसके अलावा तीरंदाज श्याम सुंदर स्वामी और ज्योति बालियान (155) ने कंपाउंड ओपन मिक्स्ड टीम फाइनल में रूस के स्टेपानिडा अर्तखीनोवा और नेल गटिन (158) के बाद दूसरा स्थान हासिल कर रजत पदक जीता। एशियाई पैरा गेम्स स्वर्ण पदक विजेता हरविंदर ने कहा,''आज मौसम एकदम सही था और हमने इसका फायदा उठाया। मैंने और पूजा ने इसी तरह के मौसम में तीरंदाजी करने का प्रशिक्षण लिया है।

हमने टाई-अप के माध्यम से सेमीफाइनल जीता और फाइनल में पहुंचने के बाद हम अधिक आश्वस्त हो गए। दबाव भी कम था क्योंकि हमें पता था कि हमारे पास पदक होगा। सच कहूं तो यह मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से बहुत सही है। मुझे अपनी पुरानी लय वापस पाने का मौका मिल रहा है। मुझे इस मुकाबले में वैसा ही अहसास हुआ जैसा इंडोनेशिया 2018 एशियन पैरा गेम्स में स्वर्ण पदक मैच के दौरान हुआ था। यहां सीखने का एक अच्छा अनुभव था।'

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com