एशिया कप क्वालीफायर के अंतिम दौर में हांगकांग, अफगानिस्तान, कंबोडिया से भिड़ेगा भारत

एएफसी एशिया कप चीन 2023 के अंतिम दौर के क्वालिफायर मुकाबलों का शेड्यूल जारी किया गया। भारत को ग्रुप डी में हांगकांग, अफगानिस्तान और कंबोडिया के साथ रखा गया है।
एशिया कप क्वालीफायर के अंतिम दौर में हांगकांग, अफगानिस्तान, कंबोडिया से भिड़ेगा भारत
एशिया कप क्वालीफायर के अंतिम दौर में हांगकांग, अफगानिस्तान, कंबोडिया से भिड़ेगा भारतSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

नई दिल्ली। एशियाई फुटबॉल परिसंघ के मलेशिया की राजधानी कुआलालम्पुर स्थित मुख्यालय में गुरुवार को एएफसी एशिया कप चीन 2023 के अंतिम दौर के क्वालिफायर मुकाबलों का शेड्यूल जारी किया गया। भारत को ग्रुप डी में हांगकांग, अफगानिस्तान और कंबोडिया के साथ रखा गया है।

टूर्नामेंट का यह आखिरी चरण आठ जून को कोलकाता के विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन में शुरू होगा और इस दिन भारतीय फुटबॉल टीम कंबोडिया से भिड़ेगी, जबकि उसके अगले दो मैच 11 जून को अफगानिस्तान और 14 जून को हांगकांग के खिलाफ होंगे। टूर्नामेंट में भाग लेने वाली 24 टीमों को छह समूहों में विभाजित किया गया है, जिसमें छह ग्रुप विजेता टीमें और दूसरे स्थान पर रहने वाली पांच सर्वश्रेष्ठ टीमें चीन में होने वाले एएफसी एशिया कप 2023 के लिए क्वालीफाई करेंगी।

उल्लेखनीय है कि भारतीय फुटबॉल टीम ने फीफा विश्व कप कतर 2022 और एएफसी एशियाई कप चीन 2023 के संयुक्त क्वालीफायर के दूसरे दौर में ग्रुप ई में तीसरे स्थान पर रहने के बाद एएफसी एशिया कप क्वालीफायर के तीसरे और अंतिम दौर में जगह बनाई थी।

भारतीय टीम के मुख्य कोच इगोर स्टिमैक ने शेड्यूल के बारे में कहा, ''शेड्यूल हमेशा अच्छा या बुरा हो सकता है, लेकिन हमें अपना काम करने की जरूरत है। हमारी योजना मई के पहले हफ्ते से कोलकाता में अपना तैयारी शिविर शुरू करने की है, लेकिन मुंबई सिटी एफसी के खिलाड़ी एएफसी चैंपियंस लीग में क्लब की प्रतिबद्धताओं के कारण 29 मई से पहले उपलब्ध नहीं होंगे।

वहीं एटीके मोहन बागान के भी एएफसी कप में शामिल होने की संभावना है और उनके खिलाड़ी भी 25 मई तक अनुपलब्ध रहेंगे। इन दोनों क्लबों के लगभग 12 या इससे अधिक खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम का हिस्सा हैं। ऐसे में हमें अन्य खिलाड़ियों को आजमाने, उन्हें तैयार करने और अन्य खिलाड़ियों के टीम में शामिल होने का इंतजार करने की जरूरत है। मौजूदा स्थिति काफी हद तक मार्च में होने वाले मैत्री मैचों जैसी ही है।" उल्लेखनीय है कि भारतीय फुटबॉल टीम को 23 और 26 मार्च को क्रमश: बहरीन और बेलारूस के साथ दो अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच खेलने हैं।

मुख्य कोच ने समूह में मौजूद टीमों के मद्देनजर सभी खिलाड़ियों से काम पूरा करने के लिए मैचों को गंभीरता से लेने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, ''अफगानिस्तान हमेशा एक कठिन प्रतिद्वंद्वी रहा है। वह ऐसे खिलाड़ियों के साथ आता है, जिनके पास अंतरराष्ट्रीय लीग में खेलने का अनुभव है और हांगकांग भी तब मजबूत हो जाएगा, जब ब्राजील, ब्रिटेन और न्यूजीलैंड से उसके तीन खिलाड़ी टीम में जुड़ेंगे, लेकिन हमें नंबर एक टीम के रूप में अपने स्थान को सही ठहराने की जरूरत है। हम घर पर खेल रहे हैं और मुझे उम्मीद है कि स्टैंड से प्रशंसकों के समर्थन से खिलाड़ी और ज्यादा प्रेरित होंगे।"

इस बीच एएफसी के अध्यक्ष दातो विंडसर जॉन ने टीमों को एक संदेश में कहा, ''एएफसी एशिया कप एएफसी का ताज है और एएफसी का विजन एशिया के स्टार फुटबॉल खिलाड़ियों को चमकने के लिए शानदार मंच प्रदान करना है। क्वालिफायर्स मुकाबले हमारी प्रतिभागी टीमों और हमारे सभी हितधारकों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीकृत स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com