भारत को मिलने वाला है दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम

भारत को विश्व का सबसे बड़ा मैदान मिलने वाला है, जो कि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड से भी बड़ा होगा। अहमदाबाद के मोटेरा में सरदार पटेल स्टेडियम विश्व का सबसे बड़ा स्टेडियम बनने वाला है।
भारत को मिलने वाला है दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम
भारत को मिलने वाला है दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियमSocial Media
Published on
Updated on
3 min read

राज एक्सप्रेस। आपने ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न सिटी में स्थित एमसीजी (MCG) मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड का नाम तो सुना ही होगा जो कि दुनिया में सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। जिसकी बैठक 1,00024 लोगों की है, और इस विश्व स्तर के सबसे बड़े मैदान में सन् 1956 से समर ओलंपिक्स, 2006 कॉमनवेल्थ गेम्स और दो क्रिकेट वर्ल्ड कप 1992 और 2015 का सफल आयोजन हो चुका है।

लेकिन अब इसी की तर्ज पर भारत को भी विश्व का सबसे बड़ा मैदान मिलने वाला है, जो कि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड से भी बड़ा होगा। जी हां आपने सही सुना अहमदाबाद के मोटेरा में सरदार पटेल स्टेडियम विश्व का सबसे बड़ा स्टेडियम होने वाला है, जिसकी दर्शक क्षमता मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड से भी ज्यादा होगी।

जानिए क्या खास है

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सरदार पटेल स्टेडियम 63 एकड़ में फैला हुआ है, आपको यह जानकर भी खुशी होगी कि ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड को बनाने वाली कंपनी पॉपुलस ने ही भारत में बन रहे इस मैदान को बनाने का जिम्मा लिया है। ग्राउंड का निर्माण कार्य भी लगभग हो चुका है।

इस स्टेडियम में दर्शकों के बैठने की क्षमता 1,10,000 होगी, जो पिछले अहमदाबाद के मोटेरा मैदान से दुगनी है, इसमें एमसीजी क्रिकेट ग्राउंड से 10,000 सीटें ज्यादा हैं।

जानिए स्टेडियम की खास बातें

इस मैदान की दर्शकों के बैठने की क्षमता के अलावा और भी ऐसी कई खासियते हैं जिनकी वजह से यह विश्व स्तरीय स्टेडियम सबसे बड़ा बनने वाला है, इसमें कुल 76 कॉरपोरेट बॉक्सेस होंगे 4 ड्रेसिंग रूम होंगे, फ्री प्रैक्टिस ग्राउंड होंगे, 3 प्रैक्टिस ग्राउंड होंगे, इंडोर प्रैक्टिस के लिए विशेष रूप से मौजूद ट्रेनिंग सेंटर भी शामिल है। 55 क्लब हाउस भी यहां की खास पेशकश है, साथ ही स्विमिंग पूल भी होगा, बैडमिंटन, टेनिस कोर्ट, स्क्वैश एरिना, टेबल टेनिस एरिया और 3 डी प्रोजेक्टर थिएटर जैसी कई तमाम सुविधा से लैस ये बेहद शानदार है। स्टेडियम लगभग 700 करोड़ की लागत से बनने वाला है, जिसका काम जनवरी 2020 तक पुरा होने की संभावना है।

गुजरात के CM रहते नरेंद्र मोदी ने शुरू की थी पहल

इस स्टेडियम को बनाने की शुरूआती कमान गुजरात के चीफ मिनिस्टर (CM) रह चुके नरेंद्र मोदी ने ली थी। फिलहाल परिमल नाथवानी जो वाइस प्रेसिडेंट हैं गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के उन्होंने बताया कि इस बड़े विश्व स्तरीय मैदान को मेट्रो स्टेशन से करीब 300 मीटर की दूरी पर बनाया गया है और एक बड़ा पुल भी यहां बनाया गया है जो कि 60000 लोगों के आने-जाने की व्यवस्था को पूर्ण करेगा।

आपको बता दें कि इस मैदान की खासियत और भी हैं जिसमें कि फ्लडलाइट्स की जगह पर एलईडी लाइट्स का इस्तेमाल किया जाएगा। साथ ही इस बड़े मैदान को सोलर एनर्जी और सोलर जनरेशन से लैस बनाया गया है। इसमें Rain Harvesting System का भी बहुत अच्छा काम हुआ है।

बताते चलें कि इस बड़े मैदान पर सबसे पहला मैच भारतीय टीम और वर्ल्ड 11 (World 11) के बीच रखा जाएगा। इस मैदान का लगभग 90% काम पूरा हो चुका है। जल्द ही भारत को मिलने वाली सौगात का शुभारंभ होने को है।

अब देखना यह है कि कितनी जल्दी इसका काम पूरा हो जाता है और हम इस क्रिकेट ग्राउंड पर पहला मैच किस तारिख पर देख पाते हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलिग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलिग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com