राज एक्सप्रेस। 12 मार्च से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। दक्षिण अफ्रीकी टीम में बाएं हाथ के फिरकी गेंदबाज जॉर्ज लिंडे (George Linde) भारत के खिलाफ नया चेहरा होंगे। पूर्व कप्तान फफ डू प्लेसिस दक्षिण अफ्रीकी टीम में वापसी कर रहे हैं, यह सीरीज धर्मशाला में 12 मार्च से शुरू होने वाली है। नए फिरकी गेंदबाज 28 वर्षीय जॉर्ज लिंडे ने भारत के खिलाफ पिछले वर्ष टेस्ट सीरीज में डेब्यू किया था। डु प्लेसिस और रेसी वान डेर डुसेन की टीम में वापसी हुई है, इससे पहले डुसेन को पिछली सीरीज में आराम दिया गया था।
घरेलू क्रिकेट का मिला फ़ायदा
जॉर्ज लिंडे (George Linde) को घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन का फायदा मिला है। जिसके चलते उन्हें टीम में चुना गया है। उन्होंने पिछले साल अक्टूबर में टेस्ट सीरीज में भी भारतीय टीम के चार विकेट झटके थे। टीम में उन्हें तबरेज शम्सी की जगह शामिल किया गया है, जो कि किसी घरेलू कारण की वजह से टीम में शामिल होने के लिए उपलब्ध नहीं है।
टीम में केशव महाराज भी 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा है, टीम की कप्तानी क्विंटन डी कॉक करेंगे।
फिलहाल दक्षिण अफ्रीकी टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है, जिसमें उन्होंने पहला वनडे 74 रनों से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
आपको बता दें कि पहला वनडे 12 मार्च को धर्मशाला में होगा, दूसरा वनडे 15 मार्च को लखनऊ में और तीसरा वनडे 18 मार्च को कोलकाता में खेला जाएगा।
दक्षिण अफ्रीका 15 सदस्यीय टीम इस प्रकार है:
क्विंटन डिकॉक (कप्तान), टेम्बा बवुमा, रैसी वन डर डसन, फैफ डु प्लेसी, काइल वेरेन, हेनरिक क्लासें, डेविड मिलर, जेजे स्मट्स, एंडिले फेहलुकवायो, लुंगी एनगिडी, लुथो सिपाम्ला, ब्यूरेन हेंड्रिक्स, एनरिच नोर्ट्जे, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।