भारतीय गेंदबाजों और रोहित का कमाल, अफ्रीका को खिलाया फॉलोऑन

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे हैं रांची टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका की हालत खस्ता नजर आ रही है।
Team India
Team India Social Media
Published on
Updated on
4 min read

राज एक्सप्रेस। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे हैं रांची टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका की हालत खस्ता नजर आ रही है कल के दिन का खेल खत्म होने तक उनके 9 रन पर 2 विकेट गिर चुके थे जिसके बाद उन्होंने बल्लेबाजी शुरू की बल्लेबाजी की शुरुआत तो कुछ ठीक रही और बल्लेबाज ज़ुबाय्र हमजा (Zubayr Hamza) ने 62 रन और तेंबा बावुमा (Temba Bavuma) ने 32 रन की पारी खेलकर दक्षिण अफ्रीका को संभाला लेकिन वह भी ज्यादा देर टिक ना सके और भारतीय गेंदबाजों के आगे घुटने टेक दिए। फिर अफ्रीकी टीम लड़खड़ा गई और जल्दी विकेट खोती चली गई। भारत ने दक्षिण अफ्रीका टीम के सभी विकेट चटका कर उन्हें 162 पर ढेर कर दिया और फॉलोऑन खिला दिया है। ये इस सीरीज में दूसरा मौका है जब अफ्रीका फॉलोऑन खेलेगा। सीरीज के दूसरे मैच में भी भारत ने फॉलोऑन खिला कर जीत हासिल की थी।

भारतीय गेंदबाजों के आगे नहीं टिक सके अफ्रीकी बल्लेबाज

भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो भारत के सभी गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की, जिसमें मोहम्मद शामी ने दो विकेट चटकाए शाहबाज नदीम जो कि, भारत के लिए डेब्यू कर रहे थे उन्होंने भी दो विकेट चटकाए। रविंद्र जडेजा ने भी दो विकेट लेकर सभी गेंदबाजों का साथ दिया। उमेश यादव ने 3 विकेट लेते हुए भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाए। इस मैच की पारी में केवल रविचंद्रन अश्विन अपने विकेटों का खाता ना खोल सके।

Rohit Sharma
Rohit Sharma Social Media

रोहित की पारी दिग्गजों पर भारी

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए दोहरा शतक जड़ दिया, उनकी इस शानदार 255 गेंदों पर 212 रनों की तेजतर्रार पारी ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिये। इस पारी में हिटमैन (Hitman) ने 28 चौके और 6 छक्के भी लगाए। रोहित शर्मा की इस पारी की एक खास बात यह भी रही कि उन्होंने छक्का मारकर अपना दोहरा शतक पूरा किया। रोहित शर्मा पहले दिन के खेल खत्म होने तक 117 रन बना चुके थे और दूसरे दिन उन्होंने अपनी बल्लेबाजी में आक्रामकता दिखाते हुए दोहरा शतक लगाया।

इस दोहरे शतक के साथ ही यह दूसरा मौका था, जब भारत की तरफ से एक टेस्ट सीरीज में तीन दोहरे शतक लगे इससे पहले 1955-56 में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में तीन दोहरे शतक लगे थे, इसलिए लंबे अंतराल के बाद किसी सीरीज में कोई तीन दोहरे शतक लगे हैं, पहला शतक मयंक अग्रवाल ने लगाया था दूसरा शतक विराट कोहली और तीसरा रोहित शर्मा के नाम रहा।

तोड़ दिए ढेरों रिकॉर्ड

रोहित शर्मा टेस्ट और वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं इससे पहले यह कारनामा दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और क्रिस गेल कर चुके हैं।

रोहित शर्मा ने इस सीरीज में शानदार खेलते हुए अभी तक 529 रन बना लिए हैं, रोहित तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं, इससे पहले वीरेंद्र सहवाग ने 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ 500 से ज्यादा रन बनाकर रिकॉर्ड अपने नाम किया था, जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ सहवाग ने तिहरा शतक भी जमाया था।

रोहित शर्मा एक टेस्ट सीरीज में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले भारतियों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर आ गए हैं इससे पहले विनोद मांकड़, बुद्दी कुंदेरम, सुनील गावस्कर और वीरेंद्र सहवाग ने एक टेस्ट सीरीज में 500 से ज्यादा रन बनाए हैं। गावस्कर ने यह कारनामा 5 बार किया है उन्होंने पांच टेस्ट सीरीज में 500 से ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है, इस तरह देखा जाए तो रोहित शर्मा ने इन दिग्गज क्रिकेटरों की बराबरी कर ली है।

दिग्गज क्रिकेटर सर डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया

रोहित शर्मा ने सलामी बल्लेबाजी करते हुए अपने घरेलू सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक औसत रखने के मामले में सर डॉन ब्रैडमैन को भी पीछे छोड़ दिया है दोहरा शतक जड़ने वाले रोहित शर्मा का 18 पारियों में 99.84 का औसत रहा है, रोहित ने अब तक अपनी 18 पारियों में 1298 रन बनाए हैं, इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन के नाम दर्ज था, जिन्होंने घरेलू सरजमीं पर 50 पारियों में 99.22 के एवरेज से 4322 रन बनाए थे।

छक्का मारकर दोहरा शतक पूरा कर दी वीरू को बधाई

आपको बता दें कि, कल 20 अक्टूबर को भारत के बेहतरीन विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का जन्मदिन था और आप वीरेंद्र सहवाग की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से अवगत होंगे उनकी बल्लेबाजी में उन्होंने कई शतक और दोहरे शतकों को छक्का मारकर पूरा किया है इसी अंदाज में कल रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना दोहरा शतक छक्का जड़कर पूरा किया और वीरेंद्र सहवाग को उनके जन्मदिन पर स्पेशल बधाई दी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com